झारखंड

ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन का जिला चुनाव संपन्न, नई कमेटी गठित

Published

on

जमशेदपुर: ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) के पूर्वी सिंहभूम जिला चुनाव का आयोजन प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से देवेंद्र सिंह को पूर्वी सिंहभूम का जिला अध्यक्ष और अमिताभ वर्मा को जिला महासचिव बनाया गया।

यह पहली बार हुआ है कि संगठन को और मजबूती देने के लिए चरणजीत सिंह को जिला अध्यक्ष से पदोन्नत कर प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई, जबकि पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया।

नवगठित जिला कमेटी की घोषणा

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए निम्नलिखित पदाधिकारियों को नियुक्त किया—

  • रवि सिंह – जिला उपाध्यक्ष (पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष)
  • अशोक कुमार – जिला उपाध्यक्ष
  • अमिताभ वर्मा – महासचिव
  • रौबिन भुल्लर – सचिव
  • अभिषेक कुमार – सचिव
  • मोहम्मद कलिमुद्दीन – प्रवक्ता
  • सलाहकार एवं कार्यसमिति सदस्य: रविकांत सिंह, डॉ. प्रमोद, मनोज शर्मा, दीपक कुमार

पत्रकारों के अधिकार और सुरक्षा पर हुई चर्चा

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारों के हित में सुरक्षा और सम्मान योजना लागू करवाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा,
“पत्रकारों की एकजुटता आवश्यक है, लेकिन विचारधारा की बेड़ियों के कारण हम संगठित आंदोलन नहीं कर पा रहे हैं।”

संवाद के दौरान झारखंड के सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने राज्य सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा और बीमा योजना लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार कब जागेगी यह कहना मुश्किल है, लेकिन अब हमें अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं पहल करनी होगी।

बंगाल के प्रभारी अरुप मजूमदार ने कहा कि झारखंड में AISMJWA की शुरुआत जमशेदपुर से हुई थी और अब यह संगठन पूरे झारखंड और बंगाल में विस्तार कर चुका है। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए देवेंद्र सिंह और चरणजीत सिंह दोनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

तिलक होली और प्रीतिभोज का आयोजन

कार्यक्रम के समापन पर पत्रकारों के लिए तिलक होली और प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने आनंद लिया।

मौजूद प्रमुख सदस्य:

इस कार्यक्रम में राज्य सदस्यता प्रभारी नागेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेंद्र शर्मा, पूर्व प्रमंडल अध्यक्ष अजय महतो, सोनू तिवारी, मिथलेश तिवारी, शशिभूषण कुमार, मोहम्मद इब्राहिम, सुजीत साहू, दिलीप चंद महतो सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन चरणजीत सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रवि सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version