सोशल न्यूज़

ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में शहर की प्रतिष्ठित संस्था झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन है सबसे आगे।

Published

on


Jamshedpur : दोस्तों आज से लगभग कुछ साल पहले किसी ने सोचा नहीं था की एक दिन फ्री में मिलने वाला प्राणवायु पैसे देकर खरीदना पड़ेगा। अगर आज हम नहीं चेते और यही हाल रहा तो आने वाले भविष्य में पैसे देकर भी शायद हमें ऑक्सीजन न मिले। फिलहाल घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है हम आज से ही अपना भविष्य सुधारने में लग जाएं तो बेहतर होगा। इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगायें और पर्यावरण हितैषी कार्यों को प्राथमिकता दे। 

लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक ओर हॉस्पिटल में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड नहीं है वहीं प्राणवायु ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है। जिसे दूर करने के लिए जमशेदपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन पिछले 10 दिनों से लगातार जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही है। 


जैसा कि आप सभी जानते है आज लगभग सभी स्वास्थ्य संस्थाओं/ हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर मार्केट में उपलब्ध नहीं है। लोग इसके लिए 4 से 6 गुनी कीमत भी देने को तैयार हैं लेकिन ऑक्सीजन की भारी कमी होने के कारण लोगों में निराशा है। 


जिसे देखते हुए झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की टीम ने इस विपदा में ऑक्सीजन मुहैया कराने का जिम्मा लिया और जरूरतमंद तक पहुंचाने का बेहतरीन कार्य कर रही है। 


संस्था के सेक्रेटरी खालिद इकबाल ने बताया कि ऑक्सीजन की प्राप्ति के लिए कोई भी जरूरतमंद संपर्क कर सकता है। इसके लिए मरीज के ऑक्सी मीटर का रीडिंग और मरीज का या प्राप्तकर्ता अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी देकर ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर मरीज के लिए ले जा सकते हैं। साथ ही यदि कोई व्यक्ति अथवा संस्था इस महान कार्य में हमसे जुड़ कर सहयोग करना चाहते हैं तो वे हमसे संपर्क कर सकते है या हमारे बैंक अकाउंट का नंबर दिया जा रहा है इसमें सहयोग राशि दे सकते हैं। 


जिससे आप किसी की जिंदगी बचाने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप एक, दो या अपनी स्वेच्छा अनुसार सिलेंडर के कीमत के बराबर दान दे सकते हैं। जिसके लिए झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की ओर से कोरोना काल में सहयोग करने के लिए एक सर्टिफिकेट, संस्था की सदस्यता और दान किये गए सहायता राशि का पक्का रसीद दिया जाएगा। आपका एक छोटा सा सहयोग किसी की जिंदगी बचा सकता है। इस नेक काम में आप हमारा साथ दें जेएचएफ (झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन) आपके साथ हैं। 


आप दिए गए इस नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं – 8308652107 (खालिद इकबाल)


इस कार्य को सुचारू रूप से चलने के लिए झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट रियाज शरीफ,  जरनल सेक्रेटरी खालिद इकबाल एवं अन्य सदस्यों में राहत हुसैन, मोना, जाहिद का सहयोग अतुलनीय है।

पढ़ें खास खबर– 

पैसे रखें थे नए कपड़े खरीदने के लिए, गरीब की बेटी के इलाज के लिए कर दिया दान।

झारखंड में लगा एक सप्ताह का लॉकडाउन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version