सोशल न्यूज़

एसएसपी एवं सिटी एसपी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देने पहुंचे शांति समिति के सचिव।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 01 जनवरी, 2022

जमशेसपुर के एसएसपी एवं सिटी एसपी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देने पहुंचे आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यगण। आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वन्नन, एडीएम लॉ एंड आर्डर नंद किशोर लाल, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, पटामदा डीएसपी सुमित कुमार, साइबर डीएसपी जय श्री कुजूर, आजादनगर थाना इंसीडेंट कमांडर श्रावण कुमार दास, बिस्तुपुर थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद राउत, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की बधाई दी। 

साथ ही कमिटी के सदस्यों ने पुलिस द्वारा नव वर्ष के अवसर को लेकर रात को सड़क सुरक्षा कर शहर की निगरानी की गई जिस कारण पहली बार सड़क दुघटना से लोग बचे रहे। कमिटी के सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन की सराहना की गई साथ ही आशा की गई कि वर्ष भर प्रशासन का सहयोग समाज के हित में रहेगा।

सीनियर एसपी और एसएसपी ने आजादनगर थाना शांति समिति द्वारा कोविड 19 काल में पूरे वर्ष किए गए कार्यों की सराहना की और आने वाले ऑमिक्रोन को देखते हुए उससे बचाओ की तैयारी में सदस्यों के लगे रहने की उपेक्षा कर पिछले कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी। इस वर्ष भी कमिटी से वैसा ही सहयोग की उपेक्षा की गई। आए हुए सदस्यों को फूल का गुलदस्ता भेंट किया गया।

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यों को बधाई दी और क्षेत्र में उलेमा नौजवान द्वारा बनाएं गए समाज बचाओ कमिटी के गठन पर मुबारकबाद दिया। पुलिस प्रशासन के तरफ से अच्छे कार्य में सहयोग देने का वादा किया गया। 

इस कार्यक्रम के मौके पर हिंद आईटीआई  के डायरेक्टर ताहिर हुसैन, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सरदार जसवंत सिंह, सेंट्रल रिलीफ कमिटी के सचिव मोइनुद्दीन अंसारी, मतिनूल हक अंसारी, हेड मास्टर अब्दुल मजीद, अपूर्व पाल, किड्स नेशनल प्ले स्कूल के डायरेक्टर हुजैफा खान ने मिल कर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version