झारखंड

एम एस आईटीआई में स्वच्छता अभियान: जान है तो जहान है

Published

on

जमशेदपुर : स्वच्छता अभियान के तहत दिनांक 13 दिसम्बर 2024 के दिन लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के अंतर्गत सुखा कचड़ा और गीला कचड़ा के उचित निपटान पर विशेष जोर दिया गया।

सुखा कचड़ा जैसे – प्लास्टिक, लकड़ी, धातु, रासायनिक पैकिंग सामग्री, थर्माकोल और कागज को अलग बकेट में डालकर निपटाने की सलाह दी गई, वहीं गीला कचड़ा जैसे – हरी सब्जियों के छिलके, बचे हुए भोजन, दाल-चावल आदि से कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया पर जागरूकता फैलाई गई।

यह भी पढ़ें : लाखों कमाने के लिए इस देश में करें मैनेजर पोस्ट की जॉब।

मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर खालिद इकबाल ने कहा, “धन के बल पर लोग अच्छा मकान तो बना लेते हैं, लेकिन संस्कार के साथ वे अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रख सकते हैं। स्वच्छता आधा ईमान है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अभियानों की सफलता के लिए स्टूडेंट्स, टीचर्स और मोहल्ले वालों का एकजुट होना बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रूमी मेम, अर्शिया, अर्शी, फैयाज, मानतशा, नूर और साबा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version