सोशल न्यूज़

एमजीएम में उत्कर्ष द्विवेदी ने अपना जन्मदिन जरूरतमंदों के बीच मनाया।

Published

on

Jamshedpur : शनिवार 05 नवम्बर, 2022

अहसेन इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर अर्चना द्विवेदी के बेटे उत्कर्ष द्विवेदी ने अपना जन्मदिन एमजीएम में रह रहे जरूरतमंदों के बीच केक काट कर मनाया। इस अवसर पर खास तौर से महल इन एवं अहसेन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आसिफ महमूद भी मौजूद थे।

बता दें कि एमजीएम अस्पताल में करीब 9 महीनों से हफ्ते में दो दिन जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम के दौरान ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा उत्कर्ष द्विवेदी के हाथों से मरीजों के अभिभावक, अटेंडर एवं अन्य जरूरतमंदों को लगभग 560 लोगों को भोजन, फल एवं मिनरल वाटर का वितरण किया। 

इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर डॉक्टर अर्चना द्विवेदी ने स्वयं को गौरान्वित महसूस किया। और उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यों में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के साथ रहने का उत्साह दिखाया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद एजाज़, अनिल मंडल, अयूब अली, मास्टर खुरशीद अहमद खान, शाहिद परवेज, मोहम्मद आफताब आलम, ताहिर हुसैन और मासूम खान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version