झारखंड

एन० सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 27 मार्च से

Published

on

चाईबासा ( जय कुमार ) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार 27 मार्च से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है।

ओपन लीग आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में कुल छः लीग मैच खेले जाएंगे। लीग मैच की समाप्ति के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहनेवाली दो टीमों के बीच फाईनल मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा।

प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-16 तथा अंडर-14 आयु वर्ग के कुल 52 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनका चयन जूनियर चयन समिति ने किया है। इन चयनित खिलाड़ियों को चार टीमों में बाँटा गया है। चारों टीमों के नाम क्रमशः सिंहभूम चैलेंजर्स, सिंहभूम ब्लास्टर्स, सिंहभूम फाईटर्स एवं सिंहभूम टर्मिनेटर्स हैं। इस प्रतियोगिता के सभी लीग मैच सुबह सात बजे से 30-30 ओवरों के खेले जाएंगे जबकि फाईनल मैच 40 ओवर का होगा।

Read more : बांगो गांव में विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

महासचिव ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा में इस नए प्रतियोगिता के आयोजन को मंजूरी दी गई थी जिसे अमली जामा पहनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। आम सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार इस प्रतियोगिता के आयोजन में होने वाले सारे खर्च का वहन जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंघानिया करेंगे जिनके पूज्य पिताजी के नाम पर इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार उद्घाटन मैच में 27 मार्च को सिंहभूम ब्लास्टर्स का मुकाबला सिंहभूम चैलेंजर्स से, 28 मार्च को सिंहभूम चैलेंजर्स का मुकाबला सिंहभूम टर्मिनेटर्स से, 29 मार्च को सिंहभूम ब्लास्टर्स का मुकाबला सिंहभूम फाईटर्स से होगा। इसी तरह 30 मार्च को सिंहभूम फाईटर्स का मुकाबला सिंहभूम टर्मिनेटर्स से, 31 मार्च को सिंहभूम ब्लास्टर्स का मुकाबला सिंहभूम टर्मिनेटर्स से तथा अंतिम लीग मैच में सिंहभूम चैलेंजर्स का मुकाबला सिंहभूम फाईटर्स से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version