TNF News
एनटीटीएफ में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
जमशेदपुर: एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट गोलमुरी में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ किया गया। संस्थान के सभागार में एकत्रित हुए सभी शिक्षकों, प्राचार्य प्रीता जॉन एवं अन्य लोगों ने वास्तुकला के देवता एवं कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ देवता, संपूर्ण ब्रह्मांड के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की, जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें : छात्र 20 तक इग्नू के पाठ्यक्रमों में नामांकन करा सकेंगे – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय।