झारखंड

एनटीटीएफ के 15 दिवसीय ‘रोप इन’ कार्यक्रम का समापन। दलीय बद्धता एवं समय प्रतिबद्धता है सफलता का मूलमंत्र – संजीव कुमार चौधरी।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur । Jharkhand 

आज संस्थान सभागार में एनटीटीएफ के नए बैच के छात्रों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। दलीय बद्धता एवं समय प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए योग एवं समूह पीटी का प्रदर्शन देखने लायक था। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रीता जॉन एवम् उप प्राचार्य रमेश राय ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी,  अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के संजय सिंह,एनटीटीएफ की प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। 

कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण करते हुए संस्था के उप प्राचार्य रमेश राय ने इस प्रशिक्षण की उपलब्धियों से उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया। वो ही टाटा के प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी ने लीडरशिप, टीम बिल्डिंग और मेमिरी तकनीक से प्रशिक्षणर्थिओं को अवगत कराया।कार्यक्रम के अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन संजय सिंह ने अनुशासन की प्रतिबध्दता एवं तकनीकी शिक्षा की अनिवार्यता बतलायी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने अपनी बातों से बच्चो को प्रोत्साहित किया। इस सत्र के दौरान बेस्ट ‘रोप इन बॉय’ सत्यम और गौरव वोही बेस्ट ‘रोप इन गर्ल’ सिया दास और तनीषा प्रधान को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के पुरस्कार से नवाजा गया।

इस पूरे सत्र के दौरान शारीरिक प्रशिक्षण-योग, समय प्रबंधन, विभिन्न रचनात्मकता के साथ-साथ टीम बिल्डिंग एवं मेमोरी तकनीकी से प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराया गया।डायरी लेखन में अनमोल और इशिका ने बाजी मारी,वोही मेहंदी में निकिता सोरेन और फेस पेंटिंग में युवराज सिंह विजेता घोषित हुए। बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता एवं रचना शैली का अतुल्य उदाहरण  प्रस्तुत किया। याददाश्त को कैसे बढ़ाया जाए इस पर बच्चों ने मेमोरी तकनीकी का अमित उदाहरण प्रस्तुत किया। एकेडमिक्स के साथ-साथ खेलों में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया जिसमे म्यूजिकल चेयर में सुमित, अरविंद रोहन, नंदिनी ने बाजी मारी।प्रतीक अग्रवाल एवं दिव्यकांता मोहंती ने न्यूमेरिकल एनालिसिस में उत्तीर्ण हो सबका ध्यान खींचा।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।कार्यक्रम की सफलता पर उप प्राचार्य रमेश राय ने सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के शिल्पा गुप्ता, श्रुति, रेखा मिश्रा निरंजन कुमार, मनीषा कुमारी, नकुल कुमार, अजीत कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, हरीश कुमार, हीरेश, अनिल जवाली, मंजुला, प्रीति, दीपक, अनिल जावली अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version