जमशेदपुर | झारखण्ड
मुसाबनी प्रखंड में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार कि अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी समेत प्रखंड के पदाधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक में उप विकास आयुक्त ने पंचायतवार योजनाओं के अधतन स्थिति की समीक्षा की। मनरेगा, सावित्रीबाई फुले योजना, पीएम आवास, अम्बेडकर आवास, पेंशन समेत अन्य विभागों के योजनाओं की समीक्षा में प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि तय समय में योजनाओं को पूर्ण करना प्राथमिकता में रखें, इसके लिए पदाधिकारी/कर्मी फील्ड में ज्यादा समय दें। उन्होंने सभी पदाधिकारी व कर्मियों से कहा कि ये योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से कोई कोताही नहीं करें । मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक ग्रामों में एक योजना चलाने का निर्देश दी गई। इसके अतिरिक्त नाडेप, जलकूम का घेराव, साफ-सफाई आदी का विषेश ध्यान रखने का निर्देश दी गई। बागवानी योजना के तहत की गई गड्ढा खुदाई के कार्य का जायजा लेते हुए पौधारोपण से पूर्व घेरान करने के निर्देश दिए ताकि पौधा सुरक्षित रह सके, लाभुक से बातचीत कर योजना को ससमय पूरा कराने की बात कही।
एक गांव आर्देश ग्राम बनाने का निर्देश
उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी को एक गांव आर्देश गांव बनाने का निर्देशित किया गया। ताकि उक्त गांव से प्रेरणा लेकर अन्य गांव में कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि आर्देश गाँव में सभी प्रकार कि सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। आवास के बारे में कहा गया कि सभी आवास को जल्द से जल्द पुरा करेगें। प्रत्येक पंचायत में एक दवा दुकान होनी चाहिए तथा पंचायत को दुरूस्त करने के लिए पंचायत में सभी प्रकार कि सुविधा होनी अति आवश्यक है। मौके पर पंचायत सचिव, आदि उपस्थित थे।