झारखंड

उर्दू शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय बैठक, आंदोलन का निर्णय

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार) : झारखंड राज्य ऊर्दू शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के बैनर तले झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आये उर्दू शिक्षक-शिक्षिकाओं का मिलन समारोह सह परिचय कार्यक्रम शनिवार को पंप हाउस पिकनिक स्पॉट चक्रधरपुर में हुआ. संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उर्दू विद्यालयों एवं शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. कहने को झारखंड में सेकुलर सरकार है, लेकिन शिक्षा विभाग को चलाने वाले अधिकारी उर्दू विद्यालयों एवं शिक्षकों के हित में सोच नहीं रखते हैं.

यही कारण है कि 2024 में उर्दू विद्यालयों में नौ छुट्टियां कम दी गई थी और 2025 में जारी एकीकृत अवकाश तालिका में भी आठ छुटियां शुक्रवार को दे दी गई है, जबकि शुक्रवार को उर्दू विद्यालय बंद रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संघ इसका विरोध कर रही है. यदि एकीकृत अवकाश तालिका में संशोधन नहीं होता है तो हम पूरे राज्य में आंदोलन चलाएंगे और विभाग द्वारा जारी वर्तमान अवकाश तालिका को नहीं मानेंगे. अमीन ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के उस बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि बंद पड़े सभी विद्यालयों को फिर से खोला जाएगा. उन्होंने शिक्षा मंत्री से अपील किया रिक्त पड़े उर्दू शिक्षकों के पद में भी नियुक्ति का आदेश दे और अवकाश तालिका में संशोधन के लिए सरकार द्वारा हस्तक्षेप किए जाने की जरुरत है.

यह भी पढ़ें : बोड़ाम प्रखंड में ग्राम पंचायत विकास योजना पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

पश्चिमी सिंहभूम जिला में ग्रेड 4 में प्रोन्नति दिए जाने में विलंब करने पर चिंता व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1994 बैच के उर्दू शिक्षकों के लिए प्रोन्नति में 10% आरक्षण दिए जाने का आदेश जारी किया था, जिसका अनुपालन किया जाए.

मिलन समारोह में नव गठित पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के पदधारियों और सदस्यों का परिचय कराया कर अभिनंदन किया गया. एकीकृत अवकाश तालिका का विरोध करने का निर्णय लिया गया. स्थानीय अवकाश के पर्व-त्योहार और तिथि का निर्धारण कर उपायुक्त व डीएसई को सूचित किया जाएगा. सभी ग्रेडों की प्रोन्नति दिए जाने की अपील विभाग से की गई. इस दौरान बैलून फोर एवं गीत-संगीत मुकाबला का आयोजन किया गया, जिसके विजेता को पुरस्कृत किया गया.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय कमेटी की ओर से रांची से केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद, मक़सूद ज़फ़र हादी व मो फखरूद्दीन, जमशेदपुर से साबिर अहमद, सरायकेला-खरसावां से गुलाम अहमद, लोहरदगा से एनामुल हक़, तौहिद आलम, शहादत हुसैन, गुमला से शहज़ाद अनवर व सरवर आलम तथा पश्चिमी सिंहभूम जिला से शकील अहमद. सोहैल अहमद, जावेद आलम, मोजाहिद हुसैन, मो जाहिद रेयाज, अहमद जमाल, वसी अखतर. शारिक अहमद, बैरम खान, इरशाद अली, शमशेर आलम, मुजाहिद हुसैन, फिरोज अखतर, महफुजुर्रहमान, अनीस जमाल, हाजी जहांगीर आलम, नईम अख्तर, खुर्शीद आलम शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version