Lucknow : बुधवार 6 अक्टूबर, 2021
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार के सदस्यों को 45-45 लाख रुपये के चेक उपायुक्त डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया और अन्य अधिकारियों के द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर को सौंपे गए। इस राशि की घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार ने की है।
शायद इस हत्याकांड को शांत करने और आम लोगों के दिमाग से इस घटना को मिटाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक साजिश के तहत उन लाशों का सौदा किया है। हत्या तो हत्या है। चाहे सरकार के खिलाफ किसान बने नौटंकी बाज विद्रोही ही क्यों न हो। न्याय हमेशा न्याय होता है। इसलिए राज्य अथवा केंद्र सरकार को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि कोई भी अपराधी बच न पाए। मुआवजा तो शायद मामले को शांत करने का एक तरीका है।
आपको बता दें कि रविवार 3 अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) में किसानों को रौंदकर दिनदहाड़े उनकी बर्बर हत्या केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र “टेनी” के बेटे और उसके गुंडे साथियों ने जिस बेखौफ होकर कर दिया था।