नेशनल

उत्तराखंड का लाल बना इंडियन आइडल 12 का विजेता। मिलें 25 लाख रुपये और एक कार।

Published

on

Indian Idol : सोमवार 16 अगस्त, 2021

गानें और गायकों की दुनियां इंडियन आइडल (Indian Idol) का 12 वां सीजन का समापन हो चुका है। और आपको जानकर हैरानी होगी कि फाइनल में कुल छह कंटेस्टेंट पहुंचे और पांच कंटेस्टेंट को मात देते हुए उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता के रूप में अपनी जगह बना ली।

आपको बता दें कि पवनदीप राजन वास्तव में सुरों की पकड़ में माहिर है। उनके आवाज की खनक ने उनको उनके मुकाम तक पहुंचा ही दिया। यह मुकाम कोई एक दिन का काम नहीं बल्कि अथक प्रयासों का नतीजा हैं। इंडियन आइडल के सीजन 12 में विजेता के रूप में उन्हें पुरस्कार स्वरूप सीजन 12 और इंडियन आइडल लिखा हुआ एक ट्रॉफी दिया गया, साथ ही 25 लाख रुपये की नकद राशि और एक चकमती कार दी गई है।

रविवार को हुए इस ग्रैंड फिनाले शो के मेहमान कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और द ग्रेट खली थे। वहीं शो के जज के रूप में अन्नू मालिक,  हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड रहे। 12वें सीजन को आदित्य नारायण ने होस्ट किया। लगभग 12 घंटे तक चली इंडियन आइडल फिनाले में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

बता दें कि इस ग्रैंड फिनाले में कुल छह कंटेस्टेंट पहुंच पाएं थे। जिनमें मोहम्मद दानिश, निहाल, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, शनमुखाप्रिया और पवनदीप थे। इस शो में दूसरे स्थान पर अरुणिता, तीसरे पर सायली कांबले, चौथे नंबर पर मोहम्म्द दानिश, पांचवें पर निहाल और छठे नंबर पर शनमुखाप्रिया थीं।

पढ़ें खास खबर– 

एक तस्वीर करोड़ों शब्द और अनंत संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए।

अफगानिस्तान हुआ आतंकवादी संगठन तालिबान का। अब होगा धर्म के नाम पर नंगा नाच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version