Jamshedpur : शनिवार 9 अक्टूबर, 2021
आज संध्या 6:30 बजे आजादनगर थाना परिसर में उलेमा और ऑल इंडिया अहले सुन्नत उल जमात के सचिव जियाउल मुस्तफा, ताहिर खान, बगदादिया मस्जिद के इमाम जैनुल आबेदीन, साबरी मस्जिद के इमाम मौलाना सगीर आलम, इमाम गौसिया मस्जिद रज़ा उद्दीन, इमाम अनीसुर रहमान, जमाते उलेमा हिंद के सेक्रेटरी हाफिज अनवर आलम कब्रिस्तान कमिटी के सदस्य मकबूल आलम, पटामदा डीएसपी सुमित कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, मस्जिदों के इमाम और उलेमा के साथ आने वाले ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी को निकालने पर विचार विमर्श किया गया।
उलेमा के द्वारा सुझाव दिया गया की कोविड के कारण पिछले 2 सालों से जुलूस ए मोहम्मदी नहीं किया जा रहा है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भाती ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर सभी अपने-अपने घरों और मस्जिदों में कोविड – 19 को देखते हुए त्योहार मनाया जायेगा। बैठक में उलेमा का एक प्रतिनिधि उपयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मिल कर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर त्यौहार मानने का निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से हज कमेटी के सदस्य हाजी शेख बदरुद्दीन और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, काशिफ रज़ा खान, सईद तरीके मौजूद थे।
पढ़ें खास खबर