TNF News

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ने लगाया रक्तदान शिविर, 150 यूनिट रक्त एकत्रित।

Published

on

जमशेदपुर : ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने हर साल की तरह इस साल भी आजाद नगर स्थित आजाद मैरिज हॉल में रक्तदान शिविर लगाया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान मुख्य अतिथि थे।

विशिष्ट अतिथियों में सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, समाजसेवी सैयद मंजर अमीन, रेड क्रॉस सचिव विजय कुमार सिंह, जियाउल मोबिन, रिजवान अहमद, हाजी जमील असगर, सैयद रजी नौशाद, मास्टर जमालुद्दीन, जेयाय दारुल किरात के संस्थापक अध्यक्ष असलम रब्बानी शामिल थे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर किया गया।

आज के रक्तदान में ब्रह्मानंद अस्पताल के रक्त केंद्र की शक्ति ने अपनी टीम के साथ 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया, जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। आज के कार्यक्रम में एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ जहांजेब खान, डॉ मोहम्मद सरफराज आलम, डॉ इमरोज खान, डॉ चांद अंसारी, डॉ सैफ उल हक ने भी इस अवसर पर रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें : खरकई व स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, सुरक्षित ऊंचे स्थानों में रहें नागरिक

आज का कार्यक्रम ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी आसिफ मोहम्मद इलियास खान, इंजीनियर हाजी सैयद मंजर अमीन, हिंद आईटीआई के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन, शफी अहमद शफो शमशाद बेगम और गोविंद विद्यालय के अध्यक्ष डॉ बीडी शर्मा के सहयोग से आयोजित किया गया।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मासूम खान, अयूब अली, सैयद इकबाल, नसीमा खातून, शमशाद बेगम, बिलकिस, ताहिर हुसैन, नादिर खान, आफताब आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, रिजवानुज जमां, मोहम्मद फिरोज आलम, फिरोज असलम इकबाल सभी का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version