नेशनल

इस दर्द की संवेदनशीलता तो कोई अपना बेटा ही समझ सकता है, क्योंकि टुकड़े देश के नहीं भारत माँ के हुए थे।

Published

on

New Delhi : शनिवार 14 अगस्त, 2021

आज है भारत – पाकिस्तान बंटवारे का दिन। जिसमें लाखों मासूम लोगों ने अपनी जान दे दी। इस दर्दनाक दिन को अपनी आंखों से देखने वाले लोगों से जानिए तत्कालीन देश की परिस्थिति क्या रही होगी? इस घटना को महसूस करके ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। इस बंटवारे को एक लाइन में कहना होगा तो बस यही कहा जा सकेगा कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा लाशों पर हुआ था।

इस दिन की संवेदना को महसूस करते हुए वर्तमान भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने मन की व्यथा को साझा किया है। जिसमें वे लिखते हैं कि – ‘बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारी लाखों बहनें और भाई बेघर हो गए थे और नासमझ नफरत और हिंसा के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हमारे लोगों के संघर्षों और बलिदानों की याद में 14 अगस्त को विभाजन भयावह स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) के रूप में मनाया जाएगा।’


अगले ट्वीट में उन्होंने पुनः लिखा – ‘हमें सामाजिक विभाजन, असामंजस्य के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाता रहे।’

भारत 15 अगस्त 2021 को भारत की आजादी का 75 वां वर्षगांठ मना रहा है। सन 1947 में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक ही देश थे – भारत। लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप और तात्कालिक राजनेताओं के स्वयं की महत्वाकांक्षी योजनाओं ने भारत को टुकड़ों में बांट दिया। भारत तो 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था लेकिन भारत और पाकिस्तान (पूर्वी पाकिस्तान के रूप में बांग्लादेश भी शामिल था) का बंटवारा सन 1948, 14 अगस्त को हुआ था। जो कि भारत के लिए एक काला दिन था। 

इस दिन के विषय में इतिहास कारों ने जो व्याख्या की है उसे पढ़कर हर किसी का मन रुग्ण हो जाएगा। क्योंकि 14 अगस्त के बँटवारे का इतिहास लाश और आँशुओं से लिखे गए हैं। इसके पीछे कई घर, परिवार बर्बाद हो गए। किसी का बेटा तो किसी की बहन इस बंटवारे में लूट लिए गए। लूटने वाला कोई गैर नहीं बल्कि कोई अपना ही था। इस दर्द की संवेदनशीलता तो कोई अपना बेटा ही समझ सकता है, क्योंकि टुकड़े देश के नहीं भारत माँ के हुए थे। 

May the #PartitionHorrorsRemembranceDay keep reminding us of the need to remove the poison of social divisions, disharmony and further strengthen the spirit of oneness, social harmony and human empowerment.

— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2021

 पढ़ें खास खबर– 

रक्षा मंत्री ने लगातार 11 बार ट्वीट करते हुए ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ की महत्ता को बतलाया।

15 अगस्त, 2021 भारत मना रहा है – आजादी का अमृत महोत्सव, इस महोत्सव का हिस्सा बन इतिहास में अपना नाम दर्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version