Samsung ने साल 2020 को सितंबर महीने में ‘गैलेक्सी एस 20’ सीरीज़ के Samsung Galaxy S20 Fan Edition लॉन्च किया था । ग्लोबल मार्केट में यह 5G के साथ आया जबकि भारत में यह फोन 4G नेटवर्क स्पोर्ट के साथ लॉन्च हुआ। लेकिन अब खबर है कि सैमसंग भारत में जल्द इसका 5G मॉडल भी इंडिया में लांच करेगा। और यह फोन भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर लिस्ट हो चुका है । इसे SM-G781B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया है।
Samsung Galaxy S20 FE
कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। जो कि बेजल लेस डिजाईन के साथ, फ्रन्ट सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल में आता है। इसका रेज्ल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 6.5 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।
यह एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है और सैमसंग वन यूआई के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें 2.73 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले 64 बिट आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना सैमसंग एक्सनॉस 990 चिपसेट दिया गया है।
यह फोन 8 जीबी रैम जिसमें 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जो की बैक पैनल पर उपर दाईं ओर बने चौकोर वर्टिकल शेप में है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करें तो इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
यह वॉटरप्रूफ फोन है जिसकी आईपी रेटिंग 68 है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।
पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस20 एफई में 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। जो कि ओटीजी और वायरलेस चार्जिंग से लैस है।
कीमत की बात करें तो 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 53,999 रुपये रखी गई है।