क्राइम

आर्यन खान को हुई जेल। शहजादे आर्यन खान का विवादों से है पुराना नाता।

Published

on

THE NEWS FRAME


Mumbai : मंगलवार 5 अक्टूबर, 2021

रेव पार्टी में शामिल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में भेज दिया है। जबकि एनसीबी ने कोर्ट से 11 दिन की कस्टडी की मांग रखी थी।

आपको बता दें कि आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को रविवार की शाम को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरके राजे भोसले की विशेष अदालत में उन्हें पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन यानी चार अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेज दिया गया था। लेकिन इनके साथ अब अन्य पांचों आरोपियों – विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल को भी 7 अक्टूबर तक NCB की रिमांड पर भेज दिया है।

मुंबई क्रूज रेव पार्टी मामले में NCB ने दो अन्य को भी किया गिरफ्तार

बता दें की मुंबई क्रूज रेव पार्टी मामले में NCB ने जोगेश्वरी से एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 लाख की MD बरामद की गई है। साथ ही एक और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी कल की गई है। अभी तक इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन दोनों पेडलर्स को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

खान फैमिली के शहजादे आर्यन खान का विवादों से है पुराना नाता।

बता दें कि आर्यन खान पहले एक अपने फेक वीडियो को लेकर भी विवादों में रहे, सोशल मीडिया पर एक MMS वायरल हुआ था, जहां लड़का कार में लड़की के साथ इंटीमेट दिख रहा था, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि यह आर्यन खान और अमिताभ की नतनी नव्या है। लेकिन बाद में इस वीडियो को ही फेक बताया गया। वहीं आर्यन ड्रग्स लेने के भी आदि हो चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version