झारखंड

आम बगान मस्जिद एवं ईदगाह कमेटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित इस्लामिक समर कैंप 2025 का सफलतापूर्वक समापन

Published

on

📍 जमशेदपुर | 22 मई 2025: आम बगान मस्जिद एवं ईदगाह कमेटी, जमशेदपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय “इस्लामिक समर कैंप 2025” का आज भव्य समापन हुआ। यह कैंप 19 मई से प्रारंभ होकर 22 मई तक चला, जिसमें जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया और इस्लामी शिक्षाओं के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कैंप के दौरान बच्चों को इस्लामिक शिक्षकों द्वारा दीनी व सामाजिक शिक्षा प्रदान की गई। इसके अलावा इस्लामिक क्विज, ड्राइंग प्रतियोगिता और नैतिक प्रशिक्षण जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी रहीं।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज रहे, जिन्होंने बच्चों, अभिभावकों और समुदाय से आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा:

“इस्लाम इबादत के दायरे से आगे बढ़कर एक संपूर्ण जीवन पद्धति है। इस प्रकार के कैंप हमारे बच्चों को ज्ञान, समझदारी और सेवा भावना की ओर प्रेरित करते हैं, जो आने वाले समय में देश और समाज के लिए लाभकारी होंगे।”

THE NEWS FRAME

Read More :  महिला किसान बेला महतो ने शुरू की उन्नत मशरूम खेती, पेडी स्ट्रॉयड तकनीक से खेती में रचा नया कीर्तिमान

विशिष्ट अतिथि के रूप में मस्जिदे रहमान के इमाम व खतीब मुफ्ती निशात अहमद और मदरसा हुसैनिया के प्रमुख हाफिज जहूर अकरम ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में इस्लामी और नैतिक शिक्षा बच्चों को मिलना अत्यंत आवश्यक है, जिससे वे अपने समय की चुनौतियों को समझ सकें और राष्ट्र के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकें

कमेटी की सराहनीय भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अख्तर परवेज, सचिव खालिद परवेज, कोषाध्यक्ष जाहिद जकारिया, एवं आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य हाफिज शेख सुल्तान, महफूज आलम, मंजूर आलम, मुहम्मद अली और अन्य सभी कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही।
उनके अथक प्रयासों से यह आयोजन न केवल धार्मिक रूप से, बल्कि सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत सफल सिद्ध हुआ।

कमेटी की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों, उनके अभिभावकों, अतिथियों और सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे शिक्षाप्रद और समाजोन्मुखी कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version