क्राइम

आप जीत चुके हैं रुपये 25,00,000 की लॉटरी। जमशेदपुर के सख्स को मिला है यह ऑफर। और लूटने से बच गए 25 लाख रुपए।

Published

on

अब आपका पैसा होगा खाली वाट्सअप से।

क्या आप को भी मिला है यह वाट्सअप मैसेज? 

नहीं, तो आप हैं सुरक्षित, हो जाइये सावधान! आपकी गाढ़ी कमाई हो जाएगी एक मिनट में गायब। झारखंड के जमशेदपुर में तेजी से सक्रिय हो चुका है साइबर अटैक। 

उस व्यक्ति की सूझबुझ ने बचा दिए उसके 25 लाख।

सावधान रहें और दूसरों को भी इससे सचेत करें। यह जानकारी फैलाये, ताकि आप सबकी भी कमाई सुरक्षित रहे।

Jamshespur : आज यानी 14 जून 2021 को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर आया जमशेदपुर के एक सख्स के मोबाइल पर यह खास वाट्सएप मैसेज। 

आपको बता दें कि यह वाट्सएप मैसेज +91 8595878206 से आया था। जिसे ट्रू-कॉलर में जांचने के बाद पता चला कि यह दिल्ली का नंबर है। 

इस नंबर से एक इमेज और वॉइस मैसेज भेजा गया है। इमेज आमिताभ बच्चन द्वारा होस्टिंग KBC – कौन बनेगा महा करोड़पति के नाम से आया था। जिसमें यह दावा किया गया है कि आप जीत चुके हैं पच्चीस लाख रुपये।

इस इमेज में लिखा है – 

“आपके लिए गुड न्यूज़ है कि KBC डिपार्टमेंट की तरफ से ऑल सिम कार्ड लकी ड्रॉ में आपका यह नंबर विनर बना है आपको और आपके परिवार को बधाई हो। लॉटरी के बारे में जानकारी लेने के लिए हमारे सीनियर ऑफिसर राणा प्रताप सिंह मेन हेड ऑफिस को दे।  व्हाट्सएप नंबर दिया गया है इसमें से एक नंबर को व्हाट्सएप के ऊपर ऐड करके कॉल और जानकारी प्राप्त करें। थैंक यू, धन्यवाद।”

और साथ ही व्हाट्सएप और कॉल करने के लिए दिया गया है यह नंबर – 73899 69534 

ट्रू कॉलर पर जांचने के बाद यह नंबर मध्य प्रदेश के किसी Kamta Dareta का निकला।

वहीं रिकॉर्डिंग वॉइस मैसेज में कहता है कि-

“वह व्हाट्सएप के हेड ऑफिस से बात कर रहा है और व्हाट्सएप कस्टमर ऑफिसर बात कर रहा है। नई दिल्ली से। आप जो यह व्हाट्सएप नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर आपको लॉटरी मिला है प्राइस की राशि 2500000 है। जो व्हाट्सएप की तरफ से है और आपको बताते हैं कि यह लॉटरी आपको कैसे मिली है। तो इंटरनेशनल 5 देशों में लकी ड्रॉ किया गया था जिनमें इंडिया, नेपाल, दुबई, सऊदी अरब और यूनान शामिल है। इसमें से आपका नंबर 2500000 का जितने वाला पहला लकी नंबर है। यह 2500000 का लॉटरी पाने के लिए आपको क्या करना है। यह लॉटरी मुंबई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पहुंच गया है यह जो लॉटरी हम आप को भेजे हैं। इसमें बैंक मैनेजर का नंबर है जो आपसे मुंबई से बात करेंगे। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जो आपको 2500000 की लॉटरी को रिसीव करवाएंगे। यह बैंक वाले का नंबर है जो आपको सेंड किए हैं। इस नंबर को व्हाट्सएप पर ऐड करना है और सेव करना है और व्हाट्सएप से कॉल करना है और उसको बोलना है 2500000 की लॉटरी लगी है। लॉटरी कैसे मिलेगी, इसकी सारी जानकारी उनसे मिल जाएगी यह सिर्फ आपको व्हाट्सएप में ऐड करके व्हाट्सएप से ही कॉल करना है और व्हाट्सएप से पूछना है कि लॉटरी की राशि पाने के बारे में। डायरेक्ट कॉल नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह व्हाट्सएप लॉटरी का नंबर है। तो जल्दी से आप व्हाट्सएप कॉल कर ले, बैंक वाले आपका वेट कर रहे हैं। थैंक यू”

यह बार-बार एक ही बात दोहरा रहा है कि व्हाट्सएप में ऐड करें और व्हाट्सएप से ही कॉल करें यानी कि व्हाट्सएप से फ्रॉड करने का यह एक नया तरीका आया है, इसलिए व्हाट्सएप में भी आप सतर्क रहें।

उस व्यक्ति की सूझबुझ ने बचा दिए उसके 25 लाख। यदि उसने दिए गए नम्बर को वाट्सअप में ऐड कर दिया होता तो उसका मोबाइल हैक हो जाता है। और मोबाइल का सारा डिटेल हैकर को मिल जाता। इसलिए वाट्सअप पर भी रहे सावधान। किसी लालच में न आएं। ध्यान रहे, लॉटरी कभी भी नहीं निकलती, मेहनत से ही सबकुछ हासिल होता है। इसलिए दोस्तों सावधान रहें, दूसरों को भी इससे सचेत करें। ताकि आपके 25 लाख बच जाए, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version