सोशल न्यूज़

आपातकालीन व्यवस्था के लिए भी आगे आया – ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट। बाढ़ के समय में लोगों को पहुंचाई राहत सामग्री।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 21 अगस्त, 2022

कल रात्रि अचानक आये बाढ़ ने जमशेदपुर नदी के तटवर्ती इलाकों में जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। ऐसे समय में प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है। वहीं समाजिक क्षेत्र से जुड़े कई समाजसेवी संस्थाओं ने भी आगे बढ़कर इन इलाकों में सहायता करते हुए भरपूर राहत सामग्री पहुंचाया है। 

इस क्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा भी इन क्षेत्रों में राहत का कार्य किया है। बता दें कि मानगो नदी क्षेत्र के चाणक्यपुरी, यीशु भवन, कुंवर बस्ती और कदमा के शास्त्री नगर, आदि इलाकों मे राहत का कार्य किया है। प्रकोप की आशंका के मद्देनजर स्थानीय लोगों को उचित स्थान पर पहुंचाने में सहायता की गई तथा बाढ़ में फंसे लोगो को रात्रि का भोजन दिया गया।

आपको बता दें कि कृष्णष्टमी के दिन बंगाल की खाड़ी से निकले चक्रवाती तूफान के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया था। जिसके कारण चांडिल डेम का फाटक खोलना पड़ा। और जिस वजह से कल रात अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लग गया। वहीं स्थानीय घरों में पानी घुस गया। साथ ही जलीय जहरीले जीवों का डर भी लोगों में सताने लगा। ऐसे समय में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने आगे बढ़कर लोगों की सहायता करते हुए खाना बांटने का कार्य किया। जिसमे मुख्य रूप से मतिनूल हक अंसारी, कमेटी सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज़, अफताब आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, सैयद असिफ अख्तर, मासूम खान हाजी सिद्दीक अली एवं हाजी अयूब अली ने भरपूर सहयोग दिया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

 डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version