क्राइम

आपके पास पड़ा रुपया कहीं नकली तो नहीं। करोड़ों भारतीय रुपये नकली होने के मिले संकेत

Published

on

THE NEWS FRAME

क्राइम डायरी : शनिवार 11 सितंबर, 2021

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसे पाकिस्तान का बताया जा रहा है। 

हालांकि इस वीडियो को देखकर यह बताना मुश्किल है कि यह कहाँ का वीडियो है? लेकिन इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है की 50 और 200 रुपये के नकली नोटों की गड्डी तैयार की जा रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि उस प्रेस में चारो ओर केवल नकली नोट ही रखे हुए थे, जिन्हें प्रिंट और कटिंग करने के बाद एक व्यक्ति गिनती करते हुए उन नकली भारतीय नोटों की गड्डी बना रहा था।

सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह लिखा गया है कि यह पाकिस्तान का कुटीर उद्योग है। मतलब यह कि पाकिस्तान में ऐसे प्रेस बहुत जगह हो सकते हैं। इस प्रेस और नकली नोटों का वीडियो किसी ने चुपके से लिया और शेयर कर दिया है। 

वैसे भी भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर और नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान आरम्भ से लगा हुआ है। वह स्वयं अपनी स्थिति को संभाल नहीं पा रहा है इसलिए नकली नोटों की तस्करी करके भारत को कमजोर करने में लगा है। 

वैसे भारत के कई हिस्सों में भी कई बार नकली नोटों की छपाई और तस्करी को पकड़ा गया है। जिस वजह से वर्तमान सरकार ने 8 नवम्बर 2016 को रात आठ बजे (भारतीय समयानुसार) राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित कर दिया था। परिणामस्वरूप अरबों नकली नोट रद्दी हो गए थे। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि अब एक बार फिर से बाजार में भारी मात्रा में नकली नोट हो सकते हैं। नकली नोट केवल बाजार में ही नहीं हो सकता, हमारे पास जो नोट है वह भी नकली हो सकता है।  इसलिए सतर्क रहें और बारीकी से नोट लेते समय जांच लें।

वैसे इस वीडियो को देखने के बाद यह तो मालूम हो गया कि केवल नोटबन्दी करने से नकली नोटों पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती। इसके लिए हमें भी जागरूक होते हुए डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपनाना होगा ताकि नकली नोटों के इस बिजनेस से बचा जा सके।

देखें यह नकली नोटों वाली वीडियो –

पढ़ें खास खबर– 

स्विमिंग पूल में यौन क्रीड़ा करते पकड़ाए पुलिस अधिकारी, हुए निलंबित

हिन्द आई टी आई और द न्यूज फ्रेम के संयुक्त सहयोग से 12 सितंबर को होगा निःशुल्क आंखों की जांच और ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version