झारखंड

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार : 6 प्रखंड के 7 पंचायत के लिए आयोजित हुआ पंचायत स्तरीय शिविर

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

माननीय विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी, माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती, माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार ने पंचायत स्तरीय शिविर में शामिल होकर परिसंपत्तियों का किया वितरण  

जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी शिविर में रहे उपस्थित 

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त एवं स्वावलंबी बनें जिलावासी… जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त

————————

24 नवंबर से 26 दिसबंर तक जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में तिथिवार आयोजित किए जा रहे ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज 6 प्रखंडों के 7 पंचायतवासियों को शिविर लगाकर सरकारी की योजनाओं से जोड़ा गया। जमशेदपुर सदर प्रखंड के उत्तरी घाघीडीह एवं मध्य घाघीडीह पंचायत के लिए सामप्लेट मैदान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीडीह के सामने, मध्य घाघीडीह में शिविर लगाया गया वहीं पोटका के धीरौल पंचयात भवन, बोड़ाम के गौरडीह पंचायत सचिवालय, मुसाबनी के तेरेंगा पंचायत भवन, बहरागोड़ा के ब्राह्मणकुंडी पंचायत भवन, चाकुलिया के लोधाशोली पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया। 

माननीय विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी बोड़ाम के गौरडीह पंचायत, माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती ने चाकुलिया के लोधाशोली पंचायत भवन तथा माननीय विधयाक पोटका श्री संजीव सरदार पोटका के धीरौल पंचायत भवन तथा जमशेदपुर सदर में आयोजित शिविर में शामिल हुए । इस दौरान माननीय विधायकगण ने कल्याण मंच से विभिन्न योजनाओं को लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।   

माननीय विधायकगण ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनायें संचालित कर रही। बुजुर्ग, युवा, महिला, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर आदि सभी के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। इन योजनाओं का मकसद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। इसी सोच के साथ माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार काम कर रही है।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा पंचायत स्तरीय शिविरों के सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी पंचायत स्तरीय शिविरों में शामिल हुए सभी सुयोग्य तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करा रहे। 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर की सफलता शिविर में आने वाले ग्रामीणों की बड़ी संख्या एवं उन्हें मिलने वाले लाभ से जुड़ी है। ऐसे में उन्होने सभी जिलावासियों से अपील किया कि अभी तक के शिविरों की तरह आगामी सभी शिविरों में भी शामिल होते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त एवं स्वावलंबी बनें।  

पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जा रहे। राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर करने, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए भी आवेदन लिया जा रहा तथा शिविर में वन पट्टा का वितरण किया जा रहा।

सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, श्रम विभाग के श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण, राशन कार्ड में संशोधन और बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को भी दूर किया जा रहा। 

आम जनों से जुड़ी सामाजिक- आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन जैसे 15वें वित्त आयोग, जनजातीय कल्याण और मनरेगा योजना का लाभ दिया जा रहा। 

ऑन द स्पॉट परिसम्पतियों / सरकारी लाभों का वितरण

प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु चेक का वितरण, SHG / क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण, धोती, साड़ी, लुंगी व कंबल का वितरण आदि किया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस पंचायत स्तरीय अभियान के माध्यम से जिला अंतर्गत सुदूर दुर्गम व दुरस्थ क्षेत्रों के पंचायतों में निवास कर रहे सभी सुयोग्य लाभुकों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version