झारखंड

आदिवासी हो-भाषा समन्वय समिति द्वारा ओड़िशा राज्य सरकार के खिलाफ रैली एवं विरोध प्रदर्शन। रखी यह चार मांगें।

Published

on

जमशेदपुर । झारखंड 

आदिवासी हो-भाषा समन्वय समिति द्वारा ओड़िशा राज्य सरकार के खिलाफ रैली-विरोध प्रदर्शन व चार सूत्री मांग पत्र  बीडीओ तिरिंग ब्लॉक को प्रदान किया गया था जिसमें प्रमुख चार सुत्री मांग ..

१):-आदिवासी हो-भाषा बहुल इलाकों में Mother Toungh Language मुण्डा के बदले आंगनबाड़ी केंद्र में हो भाषा का परिचालन शुरू किया जाए।

२):-मयूरभंज जिला तिरिंग ब्लॉक सहित हो बहुल इलाकों में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में Multi Language Teacher { MLE} शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए।

३):-आदिवासी ह़-भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए।

४):-ओड़िशा राज्य में हो-भाषा को दुतीय राजभाषा कि दर्जा दिया जाए ।

आज की रैली आदिवासी हो समाज समन्वय समिति के द्वारा पांच हजार से अधिक संख्याओं में शामिल होकर अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र बीडीओ तिरिंग प्रखंड विकास अधिकारी महोदया के माध्यम से राज्य सरकार को प्रदान किया गया था।। इसका नेतृत्व पूर्व विधायक श्री प्रह्लाद पुरती पूर्व विधायक व श्रीमती जेमा सूण्डी पूर्व अध्यक्ष तिरिंग ब्लॉक व श्री जोलेन बारदा पूर्व जिला पार्षद व श्री मनोरंजन तिरिया समाजसेवी व पत्रकार तथा समाज के सभी सरपंच समिति सदस्य व समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version