सोशल न्यूज़

आदित्यपुर 2 में लोकप्रिय पार्षद श्रीमती मालती देवी सह जिलाध्यक्ष (AIMSS सरायकेला-खरसावां ) के पहल पर पुर्णिमा नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन।

Published

on

Adityapur : आज दिनांक 19 दिसंबर, 2021 दिन रविवार, प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक वार्ड संख्या 32 स्थित मध्य विद्यालय कुलुपटांगा रोड नंबर 15 आदित्यपुर 2 में लोकप्रिय पार्षद श्रीमती मालती देवी सह जिलाध्यक्ष (AIMSS सरायकेला-खरसावां) के पहल पर पुर्णिमा नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया था। 

इस शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने नेत्र संबंधी सभी तरह के बीमारियों का जांच हेतु लाभ प्राप्त किया। साथ ही साथ 32 लोगों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया है, जिनका 22 दिसंबर 2021 को ऑपरेशन किया जाएगा। 

22 दिसंबर के दिन दोपहर 1:30 बजे पूर्णिमा नेत्रालय प्रदत वाहन द्वारा उक्त शिविर स्थल से ही मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु ब्रह्मानंद नगर तमोलिया पुर्णिमा नेत्रालय ले जाया जाएगा। चयनित मोतियाबिंद मरीजों के लिए यातायात आवागमन, रहने की व्यवस्था एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। अगले दिन सभी मरीजों को गंतव्य स्थल पर पूर्णिमा नेत्रालय प्रदत वाहन द्वारा वापस भी पहुंचाया जाएगा।

आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लिली दास एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिको ने काफी सराहना की है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से महिला संगठन AIMSS जिला प्रभारी मौसूमी मित्रा व सावित्री कुमारी, कोमसोमोल जिला प्रभारी दीपक कुमार, युवा संगठन AIDYO जिला प्रभारी देवा मुखी, AIDSO जिला कमेटी सदस्य कुंदन कुमार, प्रिंस, अंबिका कुमारी व आदित्य कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

अंत में नेत्र जांच शिविर में सभी आगंतुकों और पुर्णिमा नेत्रालय के कर्मचारियों के प्रति मजदूर संगठन AIUTUC के सरायकेला खरसावां जिला प्रभारी विष्णु देव गिरी ने बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version