सोशल न्यूज़

आदित्यपुर वार्ड 32 में पहुंची सरकार। कार्यक्रम था – “आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार”

Published

on

THE NEWS FRAME

Adityapur : बृहस्पतिवार 23 दिसम्बर, 2021 

आज दिनांक प्रातः 10:30 बजे से “आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर -2, वार्ड संख्या-32 अंतर्गत मध्य विद्यालय कुलुपटांगा रोड नंबर 15 में शिविर आयोजित की गई।

इस शिविर में मुख्य रूप से निम्नलिखित आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी:

1. सामाजिक सुरक्षा पेंशन

2. बैंक ऋण के लिए आवेदन

3. ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन

4. राशनकार्ड से सम्बंधित कार्य

5. जन्म/मृत्यु निबंधन के लिए आवेदन

6. पानी कनेक्शन/ बिल से संबंधित

7. मुख्यमंत्री ई-श्रम कार्ड/ जॉब कार्ड के लिए आवेदन

8. होल्डिंग टैक्स / मकान दाखिल खारिज के लिए आवेदन

9. कोविड-19 टीकाकरण

बता दें कि उपरोक्त विषय का लाभ प्राप्त करने के लिए भारी सँख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। जिसमें से वृद्धा पेंशन के लिए – 36, विधवा पेंशन हेतु –  4, दिव्यांग पेंशन के लिए – 3, नया राशन कार्ड के लिए – 42, इ श्रम कार्ड के लिए – 30 लोगों ने आवेदन किया। वहीं 40 लोगों ने कोविड-19 का टीकाकरण करवाया।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद मालती देवी का सहयोग रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version