क्राइम

आदित्यपुर में पकड़ाया नल चोर लेकिन करोड़ों रुपये की चोरी करने वाला खुलेआम घूम रहा है।

Published

on

आदित्यपुर : बुधवार 18 अगस्त, 2021

आदित्यपुर के वार्ड 17 से पानी की सप्लाई में लगे पीतल के नल की चोरी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक अपना नाम मंटू और आदित्यपुर – 2 का रहने वाला बता रहा है। 

बता दें कि आदित्यपुर में पिछले कई दिनों से नल की चोरी की घटनाएं होती रही हैं। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाने की वजह से चोर पकड़ में नहीं आ पा रहा था। लेकिन स्थानिय लोगों की मदद और पुलिस की सक्रियता ने इस बार चोर को पकड़ ही लिया। 

लेकिन सबसे अजीब बात यह है कि हम और हमारा समाज बस एक रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक  के चोर को ही पकड़ कर अपनी बहादुरी समझते हैं, हमने कभी हमारे करोड़ों और अरबों रुपये की चोरी करने वाले को नहीं पकड़ा।  उस नल चोर को चोरी करने की सजा मिलेगी। लेकिन बात तो यह उठती है कि उसने थोड़ी चोरी की और पकड़ा गया, यहां सरकारी तंत्र में बैठे हजारों चोरों को आम जनता कब पकड़ेगी? यह सवाल खुद से करिएगा। क्योंकि बड़ी आसानी से हम घुस भी देते हैं और कहीं न कहीं गलत का साथ मूक दर्शक बनकर देते हैं। 

पढ़ें खास खबर– 

सिटी एसपी ने मानगो के लापता बालक पवन ठाकुर की खोज का दिया आश्वासन – विकास सिंह।

यह संसार मिथ्या है और सब रिश्ते झूठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version