सोशल न्यूज़

आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा STP.2 और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

Published

on


आदित्यपुर : आज दिनांक 8 अप्रैल, 2021 को STP.2 साल्डीह बस्ती और प्रधानमंत्री आवास योजना काशीडीह साइट का निरीक्षण आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजाशंकर प्रसाद, जुडको के पदाधिकारी, शापुरजी पालनजी के पदाधिकारी और नगर निगम के नगर प्रबंधक के साथ अमीन शामिल थे। 

निरीक्षण के क्रम में मीरूडीह आवास योजना साइट का भी निरीक्षण किया गया। STP.2 के निरीक्षण में पाया गया कि अब तक 130 मीटर चहारदीवारी का कार्य पूर्ण हो चुका है, कार्य प्रगति पर है। वहीं बाला जी और जुडको के पदाधिकारी को मैनपावर बढ़ाने के साथ कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, साथ ही मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में निबंधित स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया। 

काशीडीह साइट पर पाया गया कि कुल 23 ब्लौक में से 18 ब्लौक में फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है, कार्य में तेजी लाने का निर्देश संवेदक को दिया गया। मीरूडीह आवास योजना में लाभूकों को किफायती आवास सरकार की ओर से उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई शुरू करने हेतु जुडको की टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया गया।

काशीडीह किफायती आवास योजना के लिए अबतक कुल 545 लाभूको को आवंटन पत्र दिया गया है, 800 से ऊपर लाभूकों के द्वारा 5000 तथा 238 लाभूकों के द्वारा 25000 की राशि जमा की गई है। जिनके द्वारा 25000 जमा किया गया है उनसे जानकारी प्राप्त की जा रही है कि आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु शेष राशि वो अपने पास से जमा करेंगे अथवा बैंक से ऋण लेना चाहेंगे।

जिन लोगों के द्वारा सिर्फ 5000 जमा किया गया है उन्हें 16 अप्रैल, 2021 तक दूसरी किस्त की राशि जमा करने का नोटिस दिया गया है अन्यथा यह समझा जाएगा कि उन्हें आवास योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई अभिरूची नहीं है और उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से दूसरे लाभूक का चयन करने पर निगम विचार करेगा। इस योजना के अंतर्गत वैसे सभी लाभूक जिनके द्वारा  17 अप्रैल, 2021 के पूर्व कुल 25000 रूपए जमा कर दिए जाएंगे उन्हें बैंकों से आसान किस्तों पर ऋण दिलाने हेतु दिनांक  17 अप्रैल, 2021 को आदित्यपुर के अटल पार्क में आवास लोन मेला का आयोजन किया जाएगा। 

लोन मेला के सफल क्रियान्वयन हेतु लाभूकों से सीधा संवाद कायम किया जा रहा है और साथ ही उनसे अपील भी किया जा रहा है कि समय निकाल कर एक बार काशीडीह साइट पर निर्माणाधीन आवासों की वर्तमान स्थिति का जायजा ले लें और सुनिश्चित हो लें कि अब वो दिन दूर नहीं जब उनके अपने आवास के सपने साकार होने वाले हैं।

पढ़ें खास खबर– 

आपके कार्यस्थल पर ही दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन।

आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।

यूपी का डॉन मुख्तार अंसारी पहुँचा जेल।

राफेल विमान में 10 लाख की दलाली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version