सोशल न्यूज़

आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अंतर्गत सफाई कर्मचारियों को सेप्टिक टैंक एवं Sewerage लाइन की सुरक्षित सफाई करने का प्रशिक्षण दिया गया।

Published

on

आदित्यपुर : सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अंतर्गत दिनांक 26 और 27 मार्च 2021 को दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य विषय सेप्टिक टैंक एवं Sewerage लाइन के सुरक्षित सफाई से संबंधित था। इस कार्यक्रम का आयोजन NSKDFC (National Safai Karmchari Finance And Development Corporation) के सहयोग से अटल पार्क आदित्यपुर मे आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सुरक्षित सफाई के तरीकों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही किसी दुर्घटना की स्थिति होने पर किए जाने वाले प्राथमिक उपचारो की विशेष जानकारी दी गयी।

बता दें कि वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान की शुरुआत यूनियन हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मंत्रालय के द्वारा की गई। यहां जानकारी के लिए बता दें कि सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज को देश के 243 शहरों में शुरू किया गया है ।  

इस अभियान के तहत 19 नवंबर 2020 से लेकर अगस्त 2021 तक सभी सीवरो और सेप्टिक टैंकों की सफाई का संचालन मशीन द्वारा किया जाएगा। इस प्रकार इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा, कि किसी भी सीवर या सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले कार्यकर्ता की जान खतरे में ना पड़ें क्योंकि कई बार ऐसी दुर्घटनाएं हुई हैं जिससे सफाई करते समय सफाईकर्मी अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। 

आइये सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान की कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं:-

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान में महत्वपूर्ण तिथियाँ- 

इस अभियान की आरंभ तिथि 19 नवंबर 2020 और अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 रखी गई है। 

स्वतंत्र एजेंसी द्वारा भाग लेने वाले सभी शहरों का ऑन ग्राउंड मूल्यांकन की तिथि मई 2021 और सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज का रिजल्ट 15 अगस्त 2021 को प्रकाशित किया जाएगा।


सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज विजेता को पुरस्कार- 

बता दें कि जो शहर विजेता होंगे उन्हें 52 करोड़ रुपए की राशि का पुरस्कार दिया जाएगा और इसके साथ-साथ उन्हें तीन उप-श्रेणियों से भी सम्मानित किया जाएगा।  

जानकारी दे दें कि अधिकारियों के मुताबिक यह सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप ही शुरू किया गया है। मिशन-भारत मिशन-शहरी अभियान में केंद्र सरकार ने हमेशा सफाई कर्मियों की गरिमा व सुरक्षा को बना कर रखा है।


सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2020 का मुख्य उद्देश्य-

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य सीवरों और सेप्टिक टैंकों की जानलेवा और खतरनाक सफाई को रोक कर उसको यंत्रीकृत यानी मशीनरी सफाई के रूप में बढ़ावा देना है।  

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर नागरिकों का भी ध्यान आकर्षित कराने और उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए फोकस किया जाएगा। इसके साथ-साथ सरकार मशीन द्वारा की जा रही सफाई और कार्यबल की क्षमता निर्माण के लिए भी एक इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने के ऊपर भी अपना ध्यान केंद्रित करेगी। 


आखिर सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज की आवश्यकता क्यों है?

जानकारी के लिए बता दें कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हैजार्ड्स यानी खतरनाक सफाई पर रोक लगा रखी है, और इसके साथ-साथ मैन्युअल स्कैवेंजर्स रिहैबिलिटेशन एक्ट 2013 के तहत भी सीवरों में प्रवेश करके सफाई करने की मनाही है लेकिन फिर भी सेप्टिक टैंको और सीवरों की सफाई का काम समाज का यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग लगातार कर रहा है जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। 

इसीलिए इस चैलेंज को आरम्भ कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सारा सफाई कार्य मशीनों के द्वारा  ही किया जा रहा है, जिससे किसी कमजोर की जान न चली जाए। 


सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान में नागरिकों को शामिल क्यों किया गया? 

इस स्वच्छता अभियान में सभी नागरिकों को इसलिए शामिल किया जाएगा क्योंकि उनकी इस कैंपेन में भागीदारी बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार नागरिकों ने अपने शहरों में स्वच्छता पर पूरी तरह से स्वामित्व हासिल कर लिया है वैसे ही इस अभियान में भी सभी नागरिक अहम योगदान देंगे।  

बता दें कि सफाई मित्र सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सभी सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मशीनों की सफाई के लिए नागरिकों में जागरूकता पैदा की जाएगी।


सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज का अधिकारिक लॉन्च – 

यहां जानकारी के लिए बता दें कि सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के वर्चुअल लॉन्च इवेंट के मौके पर मुख्य सचिवों, स्टेट मिशन डायरेक्टर के अलावा अन्य वरिष्ठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने 243 शहरों की ओर से प्रतिज्ञा ली है। 

यह सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज देश के अंतर्गत 30 अप्रैल 2021 तक सभी सीवरो और सेप्टिक टैंकों की सफाई करने के कार्य को यंत्रीकृत बनाएगा।  इसके अलावा सभी मंत्रियों ने इस बात की कमिटमेंट कर जिम्मेदारी ली है कि हैजार्डस तरीकों से किसी भी सफाई कर्मचारी की मौत अब ना होने पाए। 

पढ़ें यह खास खबर – 

गूगल का नया ऐप WifiNanScan, आइये इसके फायदे जानते हैं।

Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च।

UPSSSC के द्वारा आयोजित 1953 ग्रामीण अधिकारियों के पदों हेतु लिए गए परीक्षा को रद्द कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version