सोशल न्यूज़

आदित्यपुर नगर निगम की 11वीं बोर्ड बैठक का बहिष्कार वार्ड 30 की श्रीमती अमृता चौधरी ने किया।

Published

on

आदित्यपुर : आज दिनांक 26 मार्च, 2021 को आदित्यपुर नगर निगम, आदित्यपुर के सभाकक्ष में 11वीं बोर्ड बैठक हुई। जिसमें आदित्यपुर क्षेत्र के मेयर श्री विनोद श्रीवास्तव, उपमेयर श्री अमित सिंह, वार्ड पार्षद सहित नगर निगम के अधिकारी अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, नगर प्रबंधक,  जेई और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

आदित्यपुर क्षेत्र के विकास हेतु मूलभूत जरूरतों के लिए चर्चा आरम्भ की गई। चर्चा के दौरान ही वार्ड 30 की पार्षद श्रीमती अमृता चौधरी ने निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय पर सुचारू ढंग से कार्य नहीं किया जाता है। वहीं आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बिना वार्ड मेंबर की जानकारी और बोर्ड बैठक की अनुमति के बिना जिंदल कंपनी को पानी लाइन से संबंधित कार्य सौंपा गया है। बातचीत के दौरान ही उन्होंने थोड़ी देर बाद उपस्थित सभी पार्षदों से बैठक का बहिष्कार करने की अपील की। 

लेकिन अन्य पार्षदों को स्थानीय समस्याओं की जानकारी बोर्ड बैठक के समक्ष रखनी थी। इसलिए वे सभाकक्ष में बैठे रहें और अपनी बातें बोर्ड के समक्ष रखनी आरम्भ की। इस दौरान हो हल्ला भी चला। किंतु अंत में सभी पार्षदों ने नगर निगम में उत्पन्न समस्याओं को समझा और उसे दूर करने के उपायों को जान सहमति जताई।

बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा गैस पाइप बिछाने का कार्य गैल कंपनी, पानी कनेक्शन का कार्य जिंदल कंपनी और एसटीपी पाइप लाइन का कनेक्शन सापुरजी कंपनी को दिया गया है।

THE NEWS FRAME


पढ़ें यह खास खबर – 

सद्पुरुष को साधारण जीवन जीने में ही आनंद आता है।

छत्रपति शिवाजी महाराज : हर पराई स्त्री मेरी माँ और बहन के समान है।

क्या मिल गया है, एलियन ?

मनुष्य के कितने प्रकार हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version