सोशल न्यूज़

आदित्यपुर के वार्ड 32 एवं 35 में चला विशेष स्वच्छ्ता अभियान।

Published

on

आदित्यपुर : आज दिनांक 9 अप्रैल, 2021 दिन शुक्रवार को आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान आदरणीय सिटी मैनेजर शफीउर रहमान जी के नेतृत्व में वार्ड संख्या 32 एवं 35 के सीमांकन क्षेत्र में चलाया गया।

 वार्ड 32 के वार्ड समिति सचिव श्री शशि शेखर एवं मुंशी शंभू सरदार तथा आदरणीय पार्षद महोदया श्रीमती मालती देवी एवं श्रीमती प्रभासनि कालूडिया जी के उपस्थिति में वृहद स्तर पर चलाया गया। 

साथ ही साथ लंबित समस्या का निराकरण करते हुए श्री रहमान जी ने आम जनता से बातचीत करते हुए लंबे समय से बंद पड़े नाला को सफाई करवाने तक नियमित अभियान के लिए आश्वासन दिया साथ ही सफाई कर्मचारियों को समय-समय पर यहां सफाई करने का आदेश भी दिया।

पढ़ें खास खबर– 

आपके कार्यस्थल पर ही दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन।

आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।

यूपी का डॉन मुख्तार अंसारी पहुँचा जेल।

राफेल विमान में 10 लाख की दलाली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version