सोशल न्यूज़

आदित्यपुर के वार्ड 23 की पार्षद जुली महतो ने गरीबों के बीच किया कम्बल वितरण।

Published

on

THE NEWS FRAME

Aditypur : मंगलवार 14 दिसम्बर, 2021

कांपते शरीर और बगल में समेटती हाथों ने शहर में बढ़ती कड़ाके की ठंढ़ को साफ-साफ दर्शा दिया है कि अब गर्म कपड़े पहन लेने चाहिए। क्योंकि बिना गर्म कपड़ों के ऐसी ठंढ़ में रहना शायद ही शहरी इलाके में मुमकिन हो। फिर भी हमारे आसपास ऐसे लोग हैं जो बिना गर्म कपड़े अथवा कंबल के ही रात गुजारते हैं।

ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं और सामाजिक लोग रातों को घर से निकलते हैं और उनकी मदद गर्म कपड़े देकर करते हैं।  ताकि वे सभी आराम से अपना जीवन जी सके जिनके पास गर्म कपड़ों का अभाव है।

ऐसे में हमारी सरकारी संस्थाएं और उससे जुड़े लोग भी आगे आ रहे हैं। बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम से वार्ड 23 की पार्षद जुली महतो ने आज रात होते ही अपने कर्तव्य को निभाते हुए वार्ड के वैसे लोगों को कंबल दान दिया है जो कि गर्म कपड़ों की कमी से जूझ रहे थे। गरीबों की बस्ती में जाकर उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। यह कार्य दर्शाता है कि पार्षद जुली महतो अपने कार्यों और जिम्मेदारियों के प्रति कितनी सजग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version