TNF News

आज AIDSO का 68वां स्थापना दिवस मनाया गया तथा S.N HIGH SCHOOL में AIDSO इकाई का किया गया गठन।

Published

on

Adityapur : मंगलवार 28 दिसम्बर, 2021

आज दिनांक 28 दिसंबर  को संगठन के 68  स्थापना दिवस पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ आदित्यपुर स्थित सिद्धू- कान्हू स्मृति भवन में मनाया गया तथा ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन आदित्यपुर की S.N  HIGH SCHOOL इकाई का गठन किया गया, जो कि इस प्रकार है।

अध्यक्ष:- पूर्णिमा कुमारी

उपाध्यक्ष:- अंजलि कुमारी                     

सचिव:- सपना

कोषाध्यक्ष:- उषा, दीपा

कार्यालय सचिव:- शुभम, पूर्णिमा महतो

कमिटी सदस्य:- रानी कुमारी, साहिल कुमार, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया

कार्यक्रम का संचालन प्रिंस कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अमन सिंह ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर एआईडीएसओ जिला अध्यक्ष विशाल बर्मन ने कहा कि शिक्षा का निजीकरण, व्यापारिककरण और केंद्रीय करण के खिलाफ एआईडीएसओ अपने स्थापना काल से लगातार संघर्षरत है और आने वाले समय में भी शिक्षा और शैक्षणिक क्षेत्र में हो रहे हम लोग के खिलाफ मुखर रहेगा और समाज हित छात्र हित में आंदोलन का निर्माण करेगा साथ ही साथ नवनिर्मित कमेटी के लोगों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डोली कुमारी, हर्षिता कुमारी, आदित्य कुमार, शुभम, अमन सिंह, नंदनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version