झारखंड

आज इन शहीदों के आँगन की पवित्र मिट्टी कलेक्ट की जाएगी…

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

सुबह 8 बजे बहरागोड़ा के प्रस्थान करेंगे और शहीद गणेश हांसदा के घर जायेगी टीम। घाटशिला मुसाबनी रोड में शहीद दिलीप बेसरा के परिवार से मुलाकात कर लौटते समय दोपहर बालीगुमा शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन कुमार, और शाम को मोहरदा एग्रिको कीताडीह और बागबेड़ा जायेंगे। 

सात शहीदों का मिट्टी लेकर कल सुबह राँची राजभवन के लिये प्रस्थान करना है। 

शहीदों के आंगन की मिट्टी एकत्रित करने सुशील जी और उपेंद्र जी के मार्गदर्शन में टीम डिमना चौक से आज निकल चुकी हैं। इस टीम में रमेश शर्मा, शेख अनवर एवं कुंदन सम्मिलित हैं।

इन शहीदों के घर की मिट्टी लिया जायेगा। –


1. सिपाही जीतेन्द्र कुमार शर्मा

क्रमांक 4262783-पी

14 जून 1989

ऑप्स श्रीलंका


2. कांस्टेबल/जीडी किशन कुमार दुबे

क्रमांक 133312690

09 जुलाई 2015

करम पोस्ट नौगाम कुपवाड़ा जम्मू एवं कश्मीर


3. नायब सूबेदार श्याम सुंदर शर्मा

क्रमांक 163414

25 दिसंबर 2016

जागीरथ असम


4 लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन कुमार

क्रमांक 52423-टी

26 फरवरी 2014

आईएनएस सिंधुरत्न मुंबई


5. सिपाही गणेश हांसदा

क्रमांक 4298149-एन

16 जुलाई 2020

गलवान घाटी चाइना बॉर्डर


6. नायब सब/जीडी

  पी श्रीनिवास राव

क्रमांक JC-3300074-W

9 सितम्बर 2012

बिशनपुरा मणिपुर, 33 असम राइफल


7. सिपाही दिलीप बेसरा

क्रमांक 4280038-एक्स

03 मई 2006

हयान श्रीनगर

24 आरआर (3 बिहार आरजीटी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version