TNF News

आजाद मैदान आदित्यपुर-2 में शहीद-ए-आजम, भगत सिंह का शहादत दिवस पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया।

Published

on

आदित्यपुर: आज दिनांक 23 मार्च 2024 शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस आजाद मैदान आदित्यपुर-2 में पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह की तस्वीर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ रूपा सरकार (आरका जैन यूनिवर्सिटी अंग्रेजी विभाग) मुख्य वक्ता युधिष्ठिर कुमार शिक्षक, अतिथि श्री सुबोध शरण पर्यावरणविद, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव स्थानीय बुद्धिजीवी, आशीष कुमार धर, श्रीमती मालती देवी निवर्तमान पार्षद वार्ड संख्या 32, आजाद मैदान संरक्षक लखींद्र कालुंडिया द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन विष्णु देव गिरी ने किया।

आज के वर्तमान समाज में भगत सिंह की प्रासंगिकता पर बल देते हुए मुख्य अतिथि डॉ रूपा सरकार ने बच्चों को विशेष करके संबोधित किया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भगत सिंह के विचारधारा को अपनाने का अपील किया।

मुख्य वक्ता युधिष्ठिर कुमार ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों की शहादत जाया नहीं जाएगी। इतनी यातनाओं को सहते हुए भी उन लोगों ने कभी आह तक नहीं किया। मरते दम तक उन लोगों ने सन 1931 में ही आजादी में गैरसमझौतावादी सोच के साथ समाजवादी व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से आंदोलन को और मजबूती प्रदान किया।
गीत संगीत के साथ-साथ समाज को प्रेरित करने के उद्देश्य बहुत ही सुंदर एक नाटक की प्रस्तुति की गई जो वर्तमान समाज के ऊपर परिलक्षित थी।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस के उपलक्ष पर बच्चो और महिलाओं के लिए बहुत सारी खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में संकोसाई B विजेता और संकोसाई A उपविजेता रही। बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता में SONARI SPORTING CLUB विजेता और ADITYAPUR STUDY CENTRE उपविजेता रही।

इसके अतिरिक्त ग्रुप A गणित रेस में रुद्र वर्मा विजेता, कुलदीप विजेता और हिमांशु प्रसाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बिस्कुट रेस में आदित्य तिवारी विजेता, अमन उपविजेता और अंकित राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ग्रुप B बालिका वर्ग म्यूजिकल चेयर में मुस्कान वर्मा विजेता, पलक कुमारी उपविजेता और मुस्कान कुमारी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्पून एंड मार्बल रेस में मुस्कान वर्मा विजेता, आयुषी कुमारी उपविजेता और तपस्या कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ग्रुप B बालक वर्ग स्लो साइकिल रेस में स्नेहल राय विजेता, अनूप चक्रवर्ती उपविजेता और अमन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में अभिषेक विजेता, स्नेहल राय उपविजेता और आयुष ने तीसरे स्थान प्राप्त किया ।

ग्रुप C बालिका वर्ग म्यूजिकल चेयर में दीक्षा राज विजेता और प्रीति कुमारी उपविजेता रही।

स्पून एंड मार्बल रेस में प्रिया कुमारी विजेता और प्रीति कुमारी उपविजेता रही।

ग्रुप C बालक वर्ग स्लो साइकिल रेस में अंशु प्रसाद विजेता, आशीष राज उपविजेता और सन्नी राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में राज आदित्य विजेता, अंशु प्रसाद उपविजेता और आदित्य भारद्वाज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महिला म्यूजिकल चेयर में प्रथम सावित्री गिरी, द्वितीय कुसुम देवी और तृतीय उषा देवी ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मौसुमि मित्रा, राजू कुमार, राज, रिहान, आयुष, विद्या, खुशी, रौनक, साहिल, अभिजित, गोल्डी, आदित्य तिवारी, अंबिका, अंशु, दीक्षा, सनी, स्नेहा, हर्षिता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version