सोशल न्यूज़

आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने परडीह साईं मंदिर में की कोरोना से बचाव के लिए बैठक।

Published

on

जमशेदपुर : कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखकर आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने परडीह साईं मंदिर में विशेष बैठक की, जिसमे उन्होंने खासतौर पर कहा कि हमें होली के त्यौहार को बड़े ही सावधानी से और सरकार से आए दिशा निर्देश के अनुसार ही मनाना है। जहां लोगों को अपने बीच उचित दूरी बनाए रखनी होगी और मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना पड़ेगा।

थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा और आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने घरों में ही त्यौहार को मनाएं और सुरक्षित रहें। अन्य लोगों तक इसकी जानकारी जरूर दें। भीड़-भाड़ से बचें और डीजे आदि का प्रयोग न करें तो श्रेष्ठ कर होगा। बचाव ही सुरक्षित रहने का सर्वोत्तम उपाय है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपूर्व पाल,भवानी सिंह, मंटू यादव, दीपक चौधरी, संजय यादव, फूलचंद चौधरी, सत्येंद्र यादव, सुदामा विश्वकर्मा और अन्य लोग उपस्थित थे।

पढ़ें यह खास खबर – 

गूगल का नया ऐप WifiNanScan, आइये इसके फायदे जानते हैं।

Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च।

UPSSSC के द्वारा आयोजित 1953 ग्रामीण अधिकारियों के पदों हेतु लिए गए परीक्षा को रद्द कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version