जमशेदपुर | झारखण्ड
आजादी का अमृत महोत्सव जो कि पिछले वर्ष से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है, अब समापन की ओर है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतिम पड़ाव में सभी नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश भर में किया जा रहा है।
सोमवार को “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रन पार्क मे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आदिवासी उरांव समाज पुराना सीतारामडेरा की टीम ने करीना कुजूर के नेतृत्व में पुरूख नृत्य कर सबका स्वागत किया। अपनी स्वागत अपने स्वागत अभिभाषण में विशेष पदाधिकारी ने बताया कि यह एक पल है पहला है उन वीरों को नमन करने का उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करने का जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया। देश की स्वतंत्रता के लिए और लोकतंत्र की रक्षा के दौरान अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीरों को समर्पित शिलापट्ट अधिष्ठापन किया गया जिसका अनावरण वीरों के आश्रितों, वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी ने किया। कार्यपालक पदाधिकारी संतोषिनी मुर्मू ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी प्रतिभागियों को पंच प्रण का शपथ दिलाया।
वीरों का वंदन करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने 18 जनवरी की रात्रि 2015 को मुसाबनी टुसु मेला में उग्रवादी के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद होने वाले आरक्षी 2561 स्वर्गीय दुखिया मुर्मू की धर्मपत्नी महिला आरक्षी 219 बानगी सोरेन को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया, अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भागलपुर जेल तथा पटना जेल में कारावास की सजा काटने वाले स्वर्गीय सी भी राव जिन्होंने पटना जेल में ही आखिरी सांस ली उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सी शुभलक्ष्मी को ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित किया, विशेष पदाधिकारी ने लातेहार जिला बल में तैनात सहायक अवर निरीक्षक स्वर्गीय भीम टुडू जिन्होंने 2011 मे माओवादी द्वारा किए गए बमबारी में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए शहीद हुए की धर्मपत्नी महिला आरक्षी 146 आरसू टुडू गौतम पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने हेतु कुल 75 पौधे लगाए गए।
वसुधा वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत क्लास कलश में जमशेदपुर की मिट्टी को रखा गया जिसे देश की राजधानी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ भेजा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आदिवासी उरांव समाज पुराना सीताराम डेरा के सदस्यों को कार्यपालक पदाधिकरी चंद्रदीप कुमार, लेखा पदाधिकारी चंद्रगुप्त अशोक वर्धन, सीतारामडेरा थाना एवम सिद्धगोरा थाना के थाना प्रभारी, नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, जॉय गुड़िया ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन एस डबल्यू एम एक्सपर्ट सौरभ कुमार एवं नगर प्रबंधक रवि भारती ने किया।