TNF News

आज़दनगर थाना के विभिन्न अखाड़ों में संदीप कुमार मीणा का किया गया स्वागत।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 09 अगस्त, 2022

मोहर्रम के खास अवसर पर आज एसडीओ दालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, इंसीडेंट कमांडर श्रावण कुमार दास, स्पेशल ऑफिसर मानगो नगर निगम के सुरेश प्रसाद यादव, डीएसपी पाटमदा सर्किल श्री सुमित कुमार, आज़दनगर थाना प्रभारी श्री नरेश प्रसाद सिंहा एवं आज़दनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान का विभिन अखाड़ों द्वारा किया गया स्वागत। जिसमे खास कर अशरफ अखाड़ा, बावनगोरा चौक, इत्तेहाद अखाड़ा बागानशाही में लाइसेंसी मोहम्मद कासिम और वारिस कॉलोनी में आबिद हुसैन और इसरार खान ने पगड़ी और माला पहना कर स्वागत किया।जाकिर नगर चौक, वारिस कॉलोनी, गरीब नवाज़ कॉलोनी, ट्रांफोर्मर मैदान, कासिम अखाड़ा का भी दौरा किया गया। 

मौजूद सभी मुख्य अतिथियों ने अखाड़े का प्रदर्शन देखा। एसडीओ दालभूम श्री सन्दीप कुमार मीणा ने अखाड़ा कमिटी से अनुरोध किया की दिए गए समय के अनुसार सारे कार्य का समापन सुविधा अनुसार कर दिया जाए।लाइसेंसियों ने संदीप कुमार मीणा से अनुरोध किया के आने वाले समय में आजादनगर थाना क्षेत्र का विसर्जन अलीबाग में किया जाए। अखाड़े में खास तौर से अखाड़े के सरपरस्त मोहम्मद शब्बीर, आज़ाद खान, अनवारूल हक अहमद, मोहम्मद फिरोज, लाइसेंसी मोहम्मद अशरफ हुसैन, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद इसरार खान और मोहम्मद आबिद हुसैन उपस्थित थे।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version