नेशनल

आंध्र प्रदेश के एलुरु अक्किरेड्डीगुडेम की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग। मौके पर ही 6 लोगों की हुई मौत 12 अन्य घायल।

Published

on

THE NEWS FRAME

हादसा : बृहस्पतिवार 14 अप्रैल, 2022

आंध्र प्रदेश के एलुरु, अक्किरेड्डीगुडेम के एक केमिकल फैक्ट्री में आज अचानक आग लग गई जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से यह आग लगी है। 

हिंदी न्यूज़ ANI ने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी है जिसमें आंध्र प्रदेश के एलुरु के एसपी राहुल देव शर्मा ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने उक्त बातें बताई है।

जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि आंध्र प्रदेश की एलुरु के अक्किरेड्डीगुडम में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनोमिथाइल के रिसाव के कारण धमाका हुआ। उसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई। जिस कारण मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक मारे गए लोगो में से चार बिहार के नालंदा जिले के हैं। जिनमें गांव नरसंडा नालंदा के कारु रविदास,  मनोज कुमार और  सुवास रविदास जबकि हबदास रविदास बसनीमा, नालंदा के बताए जा रहे हैं।

इस हादसे से पूरा देश हतप्रभ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना और दुर्घटना में हुए लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए हैं। नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से आग लगी: एलुरु के एसपी राहुल देव शर्मा,आंध्र प्रदेश

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version