सोशल न्यूज़

आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिसिया दमन के खिलाफ AIDSO व AIDYO का राज्य स्तरीय प्रतिवाद दिवस

Published

on

THE NEWS FRAME

Chandil : शुक्रवार 28 जनवरी, 2022

आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन एवम् ऑल इंडिया यूथ आर्गेनाइजेशन के संयुक्त अहवान पर में चांडिल चौक बाजार पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला दहन AIDSO जिला सचिव विशेश्वर महतो के द्वारा किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव विशेश्वर महतो ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने के साथ सत्ता में आई, परंतु इसके विपरीत ना तो दो करोड़ रोजगार का सृजन हुआ और ना ही जो नियुक्ति प्रक्रिया जारी थी, उसे 3 साल तक में पूरा किया जा सका है।

केंद्र की सरकार सरकारी संस्थाओं को लगातार निजीकरण कर देश की संपत्तियों को बेचकर देश के छात्रों नौजवानों के साथ वादाखिलाफी करने का काम कर रही है। केंद्र की सरकार नौजवानों को पकौड़ा बेचने और राज्य की सरकार अंडा मुर्गी बेचने का सलाह दे रही है। ऐसे में छात्रों ने महंगी फीस देकर के उच्च शिक्षा किस उद्देश्य से हासिल की थी। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा परिणाम में अनियमितता बरती गई है। साथ ही 2019 में लिए गए आवेदन के लिए अब तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाने से, देश के हजारों लाखों छात्र हताश और निराश है।

जिस प्रकार से बिहार और यूपी के आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई है। यह कहीं से भी उचित नहीं है।  युवा संगठन AIDYO के राज्य सचिव हराधन महतो ने कहा छात्रों युवाओं के सुनहरे भविष्य और उनके अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की दोहरी नीति और रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पुलिसिया दमन करने वाले अधिकारियों पर उचित कार्यवाही हो, सही समय पर परीक्षा का आयोजन और परीक्षा परिणाम जारी किया जाए, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर को जारी किया जाए।

आज के पुतला दहन कार्यक्रम में  AIDYO राज्य सचिव हराधन महतो, AIDSO जिला सचिव विशेश्वर महतो, प्रभात कुमार महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, आकाश प्रमाणिक, मार्शल हांसदा, शिकारी मांझी, तुषार, पंचू केबार्टो, गंगाधर आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version