क्राइम

अभिनेत्री रिया की हत्या के सिलसिले में पति गिरफ्तार।

Published

on

THE NEWS FRAME

Crime Dairy : बृहस्पतिवार 29 दिसंबर, 2022 

अभिनेत्री रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की हत्या बुधवार को पश्चिम बंगाल में गोली मारकर कर दी गयी थी। उनके पति के अनुसार वे अपनी बेटी के साथ कार में बैठ कर हावड़ा जा रहे थे इसी दौरान नेशनल हाईवे पर लघुशंका के लिए वे लोग एक सुनसान जगह रुके। इसी दौरान लुटेरे आए उसे लूटना चाहा पत्नी ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। 

रिया उर्फ़ ईशा को पति ने ही मारी थी गोली। इसके बाद पुलिस को लूटपाट की काल्पनिक कहानी बताई। हालाँकि इस मामले में बंगाल पुलिस ने पति प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है।  

इस सम्बन्ध में रिया के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति डायरेक्टर प्रकाश कुमार अलबेला को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के बाद से ही वह बार-बार अपना बयान भी बदल रहा है। हावड़ा के उलुबेरिया में रिया को पॉइंट जीरो रेंज से गोली मारी गई है। हावड़ा ग्रामीण एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया रिया कुमारी के परिवार वालों ने प्रकाश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। परिजनों का कहना है कि प्रकाश पहले भी रिया की पिटाई और उसे टॉर्चर करता था।

बता दें कि बुधवार की सुबह हावड़ा जिले के बागनान थाना क्षेत्र में महिषरेखा के पास  अपराधियों ने झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी को उस वक्त गोली मार दी जब उसने लूटपाट से बचने का विरोध किया था। गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। पति प्रकाश कुमार जो कि डायरेक्टर हैं और उनकी बेटी वहीँ थे। पति प्रकाश कुमार ने बताया की मदद मांगने के लिए वे लगभग तीन किलोमीटर तक इधर-उधर भटकते रहे। कुलगछिया-पिरताला राजमार्ग के किनारे स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में बताया और उनसे मदद मांगी। 

रिया को उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस सम्बन्ध में जानकारी मिली है की अभिनेत्री रिया कुमारी अपने पति प्रकाश कुमार (जो की एक फिल्म निर्माता है) अपनी दो साल की बेटी के साथ अपने निजी कार से NH -16 से होकर कोलकाता जा रही थीं। इसी बीच बागनान थाना क्षेत्रान्तर्गत महिषरेखा के पास सुबह करीब छह बजे प्रकाश कुमार ने लघुशंका के लिए कार रोकी। तभी अचानक तीन लोगों  ने इन्हें घेर लिया और लूटने के अंदाज से इनपर हमला कर दिया। यह देख रिया अपने पति को बचाने के लिए बाहर आई तो लुटेरों ने रियाके ऊपर गोली चला दी, गोली लगते ही रिया निचे गिर पड़ी जिसे देख लुटेरे फरार हो गए।

पुलिस वह घटना की जांच कर रही है और रिया के पति प्रकाश से भी इस सिलसिले में पूछताछ कर रही है। कार को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version