सोशल न्यूज़

अभया बनर्जी फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

जमशेदपुर, 29 मार्च, 2024: अभया बनर्जी फाउंडेशन 31 मार्च, 2024 को रविंद्र भवन, साकची में दिव्यांग बच्चों के लिए एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से शुरू होगा।

इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के 9 दिव्यांग विद्यालयों के 70 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इन विद्यालयों में आशा किरण विद्यालय टेल्को, स्कूल ऑफ होप, बिस्टुपुर, सिद्धेश्वर मुख बधिर विद्यालय बारीडीह, ज्ञानोदय नोबल एकेडमी इन्द्रा नगर, पीएटीएच – जमशेदपुर, पीएएमएचजे – जमशेदपुर, नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड – करनडीह, दिव्या ज्योति नेत्रहीन विद्यालय – कदमा और अभया आदर्श शिक्षा केंद्र – नीलडीह(टेल्को) शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं मनमोहन रंगारंग एकल और सामूहिक नृत्य, नृत्य नाटिका, गीत, संगीत, नाटक एवं योग प्रदर्शन का मंचन करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में टाटा ब्लू स्कोप कंपनी के उपाध्यक्ष आशीष भादुरी और सीटीसी समूह के निर्देशक रमेश अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। मंच का संचालन वंदना जैन करेंगी।

इस कार्यक्रम में शहर के अग्रणी सामाजिक संगठनों के शीर्ष अधिकारी, समाजसेवी, अभिभावक सहित अन्य गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन:

  • संस्था: अभया बनर्जी फाउंडेशन
  • तारीख: 31 मार्च, 2024
  • समय: शाम 6:30 बजे
  • स्थान: रविंद्र भवन, साकची
  • मुख्य अतिथि:
    • आशीष भादुरी, उपाध्यक्ष, टाटा ब्लू स्कोप कंपनी
    • रमेश अग्रवाल, निर्देशक, सीटीसी समूह
  • कार्यक्रम का संचालन: वंदना जैन

अभया बनर्जी फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करता है। यह संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है।

यह भी पढ़ें : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : देश के उत्तरी हिस्से का भ्रमण कर सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू हुए छात्र

सावधान रहें सतर्क रहें, भटके हुए तेंदुआ के रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को सहयोग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version