नेशनल

अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे।

Published

on

जी हाँ दोस्तों, अब ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनाना हो या लर्निंग लाइसेंस, वाहन का पंजीकरण कराना हो या फिर वाहन संबंधित प्रमाणपत्र की ही आवश्यकता ही क्यों ना हो, ये सभी सेवाएं अब  ऑनलाइन मिलने जा रही हैं।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार यानी 4 मार्च को 18 प्रकार की आरटीओ सेवाएं डिजिटल करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

आपको बता दें कि सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा गया है- “नागरिकों को सुविधाजनक और बिना परेशानी के सेवाएं देने के लिए, मंत्रालय नागरिकों को कार्यान्वयन एजेंसियों के माध्यम से संपर्क रहित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की आवश्यकताओं के बारे में बताने के लिए, मीडिया और व्यक्तिगत नोटिस के जरिए व्यापक प्रचार के लिए सभी जरूरी व्यवस्था करेगा।”

यानी के अब गाड़ी से सम्बंधित किसी भी तरह के दस्तावेजों के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में जाने की जरूरत नहीं के बराबर होगी।
क्या आप जानते हैं वे 18 सुविधाएं कौन-कौन सी हैं?
आइये उन 18 सुविधाओं के बारे में जानते हैं।
सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा 18 सुविधाएं ऑनलाइन होने जा रही हैं, जो इस प्रकार से होगी-
1. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
2. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
3. ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल
4. इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट
5. अस्थाई वाहन पंजीकरण
6. ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण में पता बदलवाना
7. वाहन सरेंडर करना
8. फूल बॉडी के साथ मोटर वाहन का पंजीकरण
9. पंजीकरण का डुप्लिकेट प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन
10. वाहन पंजीकरण के प्रमाण पत्र के लिए एनओसी आवेदन
11. मोटर वाहन के मालिक हस्तांतरण के लिए आवेदन
12. मोटर वाहन के स्वामित्व के लिए आवेदन
13. पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलना
14. मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र से चालक प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण के लिए आवेदन
15. राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन
16. राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के नए पंजीकरण चिह्न के लिए आवेदन
17. किराया-खरीद समझौते का अनुबंध
18. किराया-खरीद समापन समझौता पत्र

इन सुविधाओं का लाभ कहाँ से और कैसे प्राप्त किया जा सकता हैं?

केवल आधार नंबर के द्वारा इन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता हैं। अन्य किसी भी तरह के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।इसके लिए परिवहन मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर अपने आधार का वेरिफिकेशन करना होगा। जिसके बाद आप इन सभी 18 सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। दिए गए लिंक पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। 

https://parivahan.gov.in/parivahan/

पढ़ें यह खास खबर – 

असफलताओं को मात देते हुए बने दुनियाँ के सबसे अमीर आदमी : एलन मस्क।

2023 तक अंतरिक्ष में मानव के जाने की कल्पना, क्या संभव है?

Jio बना भारत की सबसे बड़ी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी।

आपकी मूर्ति कहाँ रखी है : एक प्रेरक प्रसंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version