झारखंड

अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में राजस्व तथा अनुमण्डल वनाअधिकार से संबंधित सभी अंचल अधिकारियों एवं अंचल निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आहुत किया गया।

Published

on

जमशेदपुर | झारखण्ड 

अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में राजस्व तथा अनुमण्डल वनाअधिकार से संबंधित सभी अंचल अधिकारियों एवं अंचल निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आहुत किया गया।

बैठक में अधोहस्ताक्षरी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों, अंचल निरीक्षकों को आपदा एवं राजस्व से संबंधित आवेदनों का निष्पादन करने हेतु निदेश दिया गया साथ ही वनाधिकारी अधिनियम 200़6 के तहत प्राप्त दावा आपत्ति आवेदनों पर शीघ्र वन क्षेत्र पदाधिकारी के साथ संयुक्त जाँच करते हुए दावा प्रस्ताव से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।

अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया की सभी प्राप्त दावा पत्रों का त्रुटि निराकरण हेतु वन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर दावा पत्र तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि उक्त दावा पत्रों पर समीक्षा अनुमण्डल वनाधिकारी समिति की अगली बैठक में करते हुए दावा पत्र को अनुशंसा के साथ जिला वन अधिकार समिति, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को हस्तगत कराया जा सकें।

अबतक सभी अंचल को प्राप्त वनपट्टा से संबंधित अभिलेख की कुल संख्या 544 है, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है:- घाटशिला- 140, चाकुलिया-77, बहरागोड़ा-50, धालभूमगढ़- 39, डुमरिया- 147, गुड़ाबान्दा- 38, मुसाबनी- 53

उपस्थित सभी अंचल निरीक्षकों को आपदा संबंधित आवेदनों यथा मकान क्षतिग्रस्त, वज्रपात, सड़क दुर्घटना, पानी से डुब कर मृत्यु, अग्निकाण्ड, कोविड-19 एवं अन्य से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर यथाशीघ्र कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिए। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया लंबित नामान्तरण वाद के संबंध में लगातार शिकायत प्राप्त हो रहे है, नामान्तरणवाद से संबंधित स्थल निरीक्षण न होने के कारण म्यूटेशन लंबित रहते है। लंबित वादों को त्वरित निष्पादन करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया एवं 100% स्थल निरीक्षण कर नामान्तरण आवेदनों का निस्तार करना सुनिश्चित किया जाए। सभी अंचल अधिकारी को इस संबंध में प्रत्येक सप्ताह के किसी एक दिन चिन्हित कर अंचल राजस्व दिवस रूप में मनाया जाए जिसमें आमजनों से किसी भी प्रकार का शिकायत का निवारण किया जा सके। उपस्थित सभी पदाधिकारी को अतिक्रमण स्थल का सर्वेक्षण कर अतिक्रमण मुक्त करने हेतु कार्रवाई एवं विवादित जमीन के मामलों पर व्यक्ति विशेष या समुदाय पर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई करते हुए धारा 107, 144 करने हेतु निदेशित किया गया।

उक्त बैठक के दौरान श्री राजीव कुमार, अंचल अधिकारी, घाटशिला, श्री सदानन्द माहतो, अंचल अधिकारी, धालभूमगढ़, श्री जयवंती देवगम, अंचल अधिकारी, चाकुलिया, श्री जीतराय मुर्मू, अंचल अधिकारी, बहरागोड़ा, सभी अंचल निरीक्षक, अनुमण्डल कार्यालय अधिक्षक, एवं कार्यालय प्रधान मौजुद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version