सोशल न्यूज़

अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार एम ओ एकेडमी अजादनगर थाना क्षेत्र में वैक्सिनेशन शुरू।

Published

on

Jamshedpur : आज दिनांक 23 मई 2021 को आजादनगर थाना क्षेत्र स्थित विद्यालय एम ओ अकेडमी, ओल्ड पुरुलिया रोड, जकिरनगर में अनुमंडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार सिंह के आदेशानुसार वैक्सीन सेंटर खोला गया। जिसका शुभारंभ एम ओ एकेडमी के हाफिज अनिसुर रहमान ने कोविशील्ड का पहला टीका पहला डोज लगवा कर किया। इसके बाद इमारत शरिया के काजी सऊद आलम ने टीका लगवाया। बता दें कि इस सेंटर में 45 वर्ष से ऊपर के लोग डायरेक्ट आधार कार्ड दिखाकर तत्काल रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सिंग ले सकते हैं। 

सेंटर की देखरेख ऐसीन इंटरनेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन आसिफ महमूद, आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान और सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, हुजैफा आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, शमशाद खान, मोहम्मद खलीक, खालिद इकबाल, रियाज शरीफ, मोहम्मद अंसार के देख रेख में आरम्भ हुआ। जिसमे स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला। 

स्थानीय निवासियों ने एसडीओ श्री नीतीश कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने यह सेंटर खुलवाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आजादनगर थाना क्षेत्र के इंसिडेंट कमांडर श्रवण कुमार दास, मानगो नगर निगम के जे.ई. देवेश कुमार और मोहम्मद कासिम भी मौजूद थे।

पढ़ें खास खबर– 

सावधान! लाल आंखे कहीं ब्‍लैक फंगस तो नहीं।

टल गया थर्ड वर्ल्ड वार : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुआ संघर्ष विराम।

सावधान! दुनियां का सबसे अमीर आदमी बनकर ठगे करोड़ों रुपये। कहीं आप तो नहीं होने जा रहे इसके शिकार?

फेफड़े मजबूत बनाये पर्वतासन से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version