सोशल न्यूज़

अनमोल हीरा – शिक्षाविद श्री केशव मिश्रा।

Published

on

Jamshedpur : शनिवार 31 जुलाई, 2021

हीरा अनमोल होता है यह तो हम सब जानते हैं। लेकिन क्या हीरे जैसे लोग भी अनमोल होते हैं। आखिर इनकी पहचान कैसे की जाए? 

तो इसका जवाब भी बड़ा सरल सा है। दूसरों के लिए जो जीता है, वही तो हीरा है। 

वैसे इन्हें वास्तविक हीरो भी कहें तो गलत नहीं होगा। जो फिल्मों में नहीं बल्कि असल जिंदगी में समाज का उद्धार करते हैं। उनका जीवन ही समाज के लोगों की भलाई में बीतता है। 

ऐसे तो हमारे आसपास कई समाजसेवी भी मिल जाएंगे जो लोगों की भलाई करते हैं। लेकिन इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें हीरा कहते हैं। वे समाज के लिए अनमोल होते हैं। 

आज हम ऐसे ही एक हीरे की बात करेंगे जिन्होंने स्वयं के लिए नहीं बल्कि समाज को बेहतर बनाने का संकल्प लिया और उसपर आगे बढ़े। हम बात कर रहे हैं झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम में स्थित चक्रधरपुर शहर के साईं मुंडेश्वरी इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल श्री केशव मिश्रा जी के बारे में। 

शिक्षाविद श्री केशव मिश्रा जी जाति-पाति से बहुत दूर एक सभ्य समाज की कल्पना सजोये जगत कल्याण करने निकल पड़े हैं। उनका यह सपना भी कोई अनोखा नहीं है। अनोखा है तो बस उनकी लगन, जो दूसरों में विरले ही पाई जाती है।

गांवों को एक आदर्श और स्मार्ट गांव बनाने को लेकर प्रयासरत केशव मिश्रा चक्रधरपुर स्थित प्रयास एक मिशन के डायरेक्टर भी हैं। प्रयास एक मिशन के माध्यम से उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिकता से जोड़ने का कार्य आरम्भ कर दिया है। 

जिसके लिए उन्होंने सरगुना पंचायत की मुखिया मालती गगराई से मुलाकात भी की और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा अपने विचारों को साझा भी किया है। उनके इस सफर की शुरुआत चक्रधरपुर के आसपास के गांवों से ही हुई है। यहां के प्रत्येक गांव को एक आदर्श गांव बनाने को लेकर प्रयासरत हैं। बच्चों को अच्छी और आधुनिक शिक्षा देना इनके मिशन का भी एक प्रयास है। 

शिक्षा का प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीण परिवेश के लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहे इसके लिए भी वे अग्रसर हैं। शिक्षा के प्रति गांव के लोगों को जागरूक करते हैं। उनका कहना है कि वे स्वयं को गांव के बच्चों के लिए ही समर्पित है।

गांव के शिक्षक और मार्गदर्शक कैलाश मिश्रा जी वाकई में एक अतुलनीय कार्य कर रहें हैं जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए कम है। हमें और हमारे समाज को ऐसे अनमोल हीरों की जरूरत सदैव है। इनके जज्बे और इनके कार्य को दिल से सलाम है।

पढ़ें खास खबर– 

झारखंड सरकार ने बदल डाली पूरी स्किम, जाने क्या बदला है खास इस अनलॉक में।

Google का Kormo Jobs ऐप्प फ्री में आपकी मदद करता है – रिज्यूमे बनाने, इंटरव्यू की तैयारी करवाने और नौकरी दिलाने में।

मंत्रा के फैशन कलेक्शन में सुपर स्टार हृतिक रोशन।

आरक्षण की एक और उपलब्धि, भारत सरकार के खाते में गई। भारत सरकार की यह पहल देश की प्रगति में सहयोग करेगा या बाधा, ये तो वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version