सोशल न्यूज़

अत्यंत दु:खद सूचना : जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के पूर्व उपाध्यक्ष माननीय अक्षयवट शर्मा जी का हुआ निधन।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 24 अगस्त 2022

जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के सम्मानीय कर्मठ बुद्धिजीवी, शिक्षा विध, जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के पूर्वउपाध्यक्ष माननीय अक्षयवट शर्मा जी का हृदय गति रुक जाने के कारण टेल्को हॉस्पिटल में दिनांक 24/8/2022 को प्रातः निधन हो गया। ये 79 वर्ष के थे इन्होने 50 वर्षो से विश्वकर्मा समज की सेवा करते रहे। इनके निधन से जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का एक मार्गदर्शक अभिभावक खो जाने से अपूरणीय क्षति हुई है।

इस दुःखद मौके पर जेपी स्कूल के चेयरमैन एवं विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष श्री अर्जुन शर्मा ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को भगवान अपने चरणों में स्थान दे, एवं दुःख की घड़ी को सहने के लिए परिवार को शक्ति प्रदान करें। इनका अंतिम संस्कार की यात्रा दिनांक 25/8/2022 को राहरगोड़ा से सुबह 9 बजे स्वर्ण रेखा घाट साकची के लिए प्रस्थान होगी। समय पर उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए  श्रद्धांजलि अर्पित, करे ॐ शांति।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version