सोशल न्यूज़

अजब प्रेम की गजब कहानी : जिसमें ड्रामा है, ट्रेजडी है, इमोशन है और थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है।

Published

on


घोर कलियुग, कोई लड़की इतना भी गिर सकती है? यह वीडियो देखने के बाद आप को भी प्यार पर से भरोसा उठ जाएगा। 

“कितनी हसरत से तुम्हें प्यार किया था, क्या जानते थे तुम बेवफा निकलोगे।” 

हैरान कर देने वाली यह प्रेम कहानी, जिसमें ड्रामा है, ट्रेजडी है, इमोशन है और थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है। जिसे जानकर आपका मुंह खुला का खुला रह जायेगा। आइये बताते है उस अदभुत प्रेम कहानी के बारे में जो बिहार का है।

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो प्यार करने वालों की शादी गांव वालों ने करवा दी, लेकिन शादी होने के बाद ही लड़की ने ऐसा सच बोला कि सबके होश उड़ गये।

यह घटना बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले का है। यहां एक लड़का और लड़की एक दूसरे को प्यार करते थे जिसकी खबर गांव के कुछ लोगों को हुई तो उन्होंने मिलकर इनकी शादी करवा दी।  

लेकिन शादी पूरी होने के बाद जब किसी ने लड़की से पूछा कि अब तो आप इस शादी से खुश हो ना तो लड़की का बयान सुनकर आप सब भी हैरत में पड़ जाओगे।

लड़की बोली – “नहीं”

इस प्रकरण का वीडियो बना रहे शख्श ने फिर पूछा – “क्यों, अब तो शादी हो गई है ना।”

इस पर लड़की ने जवाब दिया – “हम खुश इस लिए नहीं हैं क्योंकि हम इस लड़का से टाईम पास करते थे। यह किसी और लड़की से प्यार नहीं करता है सिर्फ हमी से प्यार करता है। लेकिन हम इसको धोखा देते थे। क्योंकि यह मुझे पसंद नहीं था। टाईम पास के लिए इसको रखे थे। पैसा वैसा टानने के लिए रखे थे हम जिसे सच्चा दिल से प्यार करते हैं वो मेरा लवर दूसरा है।”


तो दोस्तों कैसी लगी यह अजब प्रेम की गजब कहानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version