झारखंड

अगर आपको देखना है कचरे का अंबार तो चले आइए बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

अगर आपको देखना है कचरे का अंबार तो चले आइए बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जहां हर जगह लगा है कचरे का अंबार, जनप्रतिनिधि नदारत, किसकी है जिम्मेदारी , कौन सुनेगा जनता की दर्द और समस्या को ?

जमशेदपुर, दीपावली औaर हिंदुओं का महापर्व छठ आने वाला है। सभी के घरों में जोर-सोर से साफ सफाई हो रही है लेकिन अगर आप एक बार घर से बाहर निकल कर देखेंगे तो हर मैदान में लगभग कहीं ना कहीं आपको कचरा जलते हुए या कचरे का अंबार जरूर दिखाई पड़ेगा। यह देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे अपने-अपने घरों की तो सफाई लोग कर रहे हैं मगर सारा कचरा निकाल कर मैदान में यार रोड किनारे रख दे रहे हैं लेकिन ऐसा करने के लिए लोग भी मजबूर है। 

पूरे बागबेड़ा में कहीं भी कचरा फेंकने की व्यवस्था नहीं की गई है जिस कारण ऐसा करने के लिए लोग मजबूर है। एक बार साफ सफाई करवा कर फोटो खिंचवाकर हर सोशल मीडिया में डालने वाले जनप्रतिनिधि भी अभी नदारत है लेकिन चिंता मत करिए भले जनप्रतिनिधि ना दिखाई दे लेकिन पर्व के समय आपको जनप्रतिनिधि के साथ-साथ विधायक और उनके बैनर पोस्टर हर जगह जरूर दिखाये देंगे। अब ऐसे में साफ सफाई और कूड़ेदान रखवाने की जिम्मेदारी किसकी है? विधायक, जिला परिषद, मुखिया या पंचायत समिति सदस्य की यह सोचनीय विषय है? जैसे विधायक और जनप्रतिनिधि कुछ खास समय पर ही दिखाई देते हैं ठीक उसी तरह जनता भी खास समय आने पर बखूबी जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version