झारखंड

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा अनंतनाग में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए,तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिक साथी गोलमुरी स्थित शहीद स्थल में शुक्रवार को एकत्रित हुए।ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर में देश ने सेना के तीन अफसर एवम् एक जवान खो दिए। इनमें एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी का नाम शामिल है जिसमे सेना के राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर (कर्नल) मनप्रीत सिंह, एक कंपनी कमांडर (मेजर) आशीष धोंचक और एक जम्मू कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट, राइफलमैन रवि कुमार वीरगति को प्राप्त हुए।

उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवम् घायल सैनिक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने हेतु आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं नागरिक परिवेश के सभी सदस्य गोलमुरी शहीद स्थल पर एकत्रित हुए।इस अवसर पर थल सेना नौसेना एवं वायु सेना से सेवानिवृत्त सभी सैनिकों साथियों ने इस घटना पर दुख जताते हुए शहीद जवानों को अपनी भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मौके पर वीर शहीद अमर रहे के उदघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। मौके पर संगठन के संस्थापक वरुण कुमार, महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज, अवधेश कुमार, बिरजू, संतोष, हरे राम कामत, एस के सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version