झारखंड

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनरल वीके चतुर्वेदी का स्वागत

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (ABPSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी एक कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे थे। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जिला इकाई के प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष हवलदार विनय यादव एवं जिला महामंत्री हवलदार जितेंद्र सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पेटी ऑफिसर राजेश पांडे के नेतृत्व में सभी करीम सिटी कॉलेज मे जनरल चतुर्वेदी से मिले। इस दौरान संगठन के विस्तार और पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक का आरंभ भारत माता कि वंदना, माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। फिर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनरल चतुर्वेदी ने पूर्वसैनिक सदस्यों से आवाहन किया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर जिला इकाई के प्रत्येक सदस्य अपने एकत्रित प्रयास से राष्ट्रहित, समाजहित एवं सैन्यहीत के ध्येय पथ पर चलते हुए संगठन को परम वैभव पर ले जाने का सतत प्रयास करेंगे तथा संगठन, समाज एवं राष्ट्र को विघटित करने वाले सभी तत्वों से समाज कि रक्षा करेंगे। 

इस बैठक मे पेटी ऑफिसर वरुण कुमार को संगठन कि स्थापना काल से पूरे झारखंड राज्य मे संगठन के प्रचार प्रसार एवं विस्तार हेतु उनके द्वारा किए गए सतत प्रयासों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  धन्यवाद ज्ञापन जसवीर सिंह ने किया।

इस बैठक में संगठन के संस्थापक वरुण कुमार एवम संरक्षक जसबीर सिंह,के साथ मनोज कुमार सिंह अवधेश कुमार, सुखविंदर सिंह, बिरजू कुमार, वाई के मिश्रा, बिमल ओझा, ललित चौधरी, गौतम लाल, विजय कुमार, नवल किशोर पाठक, सत्येंद्र सिंह, दीपक शर्मा, दया भूषण, विष्णु देव प्रसाद, अनिल सिन्हा, देवेंद्र कुमार यादव, दयानंद सिंह, संतोष कुमार, सुजॉय मुखर्जी, किशोरी, शैलेश सिंह, निर्मल कुमार, संजय सिंह, निरंजन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, नवमी सिंह, काशीनाथ, रास कुंज शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, पंकज शर्मा, सत्यप्रकाश, उमेश राजपूत, रमेश प्रसाद, कृष्ण मोहन सिंह, एलबी सिंह एवं पी के सिंह शामिल हुए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version